Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

61. भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था ?

  • (A) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
  • (B) वैवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही
  • (C) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
  • (D) राजगोपालाचारी फॉर्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही

ADVERTISEMENT

62. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन-सी एक विशेषता नहीं थी ?

  • (A) द्विसदनी विधानमंडल
  • (B) प्रांतीय स्वायतता
  • (C) एक अखिल भारतीय संघ
  • (D) केन्द्र के साथ ही राज्यों में वैध शासन

63. भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे कम समय तक चला ?

  • (A) 1892 का इंडियन कौंसिल एक्ट
  • (B) 1919 का गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट
  • (C) 1861 का इंडियन कौंसिल एक्ट
  • (D) 1909 का इंडियन कौसिल एक्ट

64. उस समय जब नेपालियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, किस एक गवर्नर जनरल ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी ?

  • (A) लार्ड कार्नवालिस
  • (B) वारेन हेस्टिंग्स
  • (C) लार्ड वेलेस्ली
  • (D) लॉर्ड हेस्टिंग्स

65. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरु
  • (B) अबुल कलाम आजाद
  • (C) सरदार पटेल
  • (D) महात्मा गाँधी

66. निम्नलिखित में से किसने ‘सोमप्रकाश' नामक समाचार पत्र शुरू किया ?

  • (A) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
  • (B) दयानंद सरस्वती
  • (C) राम मोहन राय
  • (D) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

ADVERTISEMENT

67. लार्ड मैकाले संबंधित है ?

  • (A) स्थायी बंदोबस्त से
  • (B) सती प्रथा की समाप्ति से
  • (C) सेना के सुधार से
  • (D) अंग्रेजी शिक्षा से

68. निम्नलिखित में से किसने ‘सुबहे आजादी' नामक कविता लिखी ?

  • (A) फैज़ अहमद फैज
  • (B) साहिर लुधियानवी
  • (C) अबुल कलाम आजाद
  • (D) मुहम्मद इकबाल

69. भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकता, मद्रास, बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई ?

  • (A) 1881
  • (B) 1885
  • (C) 1857
  • (D) 1905

70. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया ?

  • (A) चार्टर एक्ट 1833
  • (B) इंडियन कौंसिल एक्ट 1861
  • (C) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1858
  • (D) चार्टर एक्ट 1853

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook