Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
641. मंगल पाण्डे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं ?
- (A) दिल्ली
- (B) बैरकपुर
- (C) मेरठ
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
642. निम्नलिखित में से कौन इहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था ?
- (A) अजीमुल्ला
- (B) तात्या टोपे
- (C) मौलवी लियाकत अली
- (D) नाना साहब
643. किसके मत में 1857 की क्रांति 'आरंभ में सैनिक विद्रोह था जो बाद में राष्ट्रीय विद्रोह / स्वतंत्रता संग्राम में परिणत हो गया ?
- (A) वी. डी. सावरकर
- (B) आर. सी. मजुमदार
- (C) एस. एन. सेन
- (D) इनमें से कोई नहीं
644. 1857 के संदर्भ में किसने कहा : 'ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति' ?
- (A) एस. एन. सेन
- (B) कार्ल मार्क्स
- (C) आर. सी. मजुमदार
- (D) इनमें से कोई नहीं
645. जातीय आधार पर 1857 के विद्रोह के दमन में अंग्रेजों का सहयोग करनेवाले थे 1. सिख 2. गोरखा 3. पठान ?
- (A) 1,2 और 3
- (B) 1 और 2
- (C) 2 और 3
- (D) इनमें से कोई नहीं
646. काँग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार काँग्रेस द्वारा मौलिक अधिकारों और राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए ?
- (A) कराची अधिवेशन, 1931
- (B) लाहौर अधिवेशन, 1929
- (C) लखनऊ अधिवेशन, 1916
- (D) सूरत अधिवेशन, 1907
ADVERTISEMENT
647. काँग्रेस के कराची अधिवेशन (मार्च 1931) के अध्यक्ष कौन थे ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
- (C) सुभाष चन्द्र बोस
- (D) जवाहरलाल नेहरु
648. 20वीं सदी के पूर्वार्द्ध में देश का भीषणतम अकाल 1942-43 में कहाँ पड़ा ?
- (A) राजस्थान
- (B) गुजरात
- (C) महाराष्ट्र
- (D) बंगाल
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook