Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

41. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?

  • (A) लार्ड लिटन
  • (B) लार्ड रिपन
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड मिण्टो

ADVERTISEMENT

42. अमेरिका में 'फ्री हिन्दुस्तान' अखबार किसने शुरू किया था ?

  • (A) जी. डी. कुमार
  • (B) लाला हरदयाल
  • (C) रामनाथ पुरी
  • (D) तारकनाथ दास

43. 'इंडियन अनरेस्ट' का लेखक कौन था ?

  • (A) एनी बेसेंट
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) वेलेन्टाइन शिरोल
  • (D) दादाभाई नौरोजी

44. 'स्वदेश वाहिनी' के संपादक थे ?

  • (A) सी. आर. रेड्डी
  • (B) के. रामकृष्ण पिल्लै
  • (C) सी. बी. रामन पिल्लै
  • (D) सी. एन. मुदालियर

45. निम्नलिखित में किस भाषा में 'दि इंडियन ओपिनियन पत्र नहीं छापा जाता था ?

  • (A) उर्दू
  • (B) तमिल
  • (C) अंग्रेजी
  • (D) गुजराती

46. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?

  • (A) प्राथमिक शिक्षा
  • (B) उच्च शिक्षा
  • (C) बालिका शिक्षा
  • (D) तकनीकी शिक्षा

ADVERTISEMENT

47. किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश (Ordinance) जारी करने की शक्ति प्रदान की गई ?

  • (A) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861
  • (B) चार्टर एक्ट, 1833
  • (C) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1909
  • (D) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1892

48. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?

  • (A) हेस्टिंग्स
  • (B) जान एडम्स
  • (C) वेलेस्ली
  • (D) डलहौजी

49. निम्नलिखित में सबसे बाद में क्या हुआ ?

  • (A) सहायक संधि
  • (B) स्थायी बंदोबस्त
  • (C) बंगाल का विभाजन
  • (D) हड़प नीति

50. निम्न में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ?

  • (A) चार्टर एक्ट, 1853
  • (B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
  • (C) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
  • (D) भारतीय संविधान

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook