Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
51. पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय था ?
- (A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
- (B) मोती लाल घोष
- (C) दादाभाई नौरोजी
- (D) बाल गंगाधर तिलक
ADVERTISEMENT
52. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
- (A) राजेन्द्र प्रसाद
- (B) सी. राजगोपालाचारी
- (C) लार्ड माउंटबेटन
- (D) इनमें से कोई नहीं
53. 'गोदान' और 'गबन' दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं उनका नाम क्या है ?
- (A) मुंशी प्रेमचंद
- (B) निराला
- (C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
- (D) कालिदास
54. वनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U.) के संस्थापक थे ?
- (A) गांधीजी
- (B) डॉ. राधाकृष्णन
- (C) मदन मोहन मालवीय
- (D) इनमें से कोई नहीं
55. 'गिल्टी मैन ऑफ इंडियाज पार्टीशन' पुस्तक किसने लिखी है ?
- (A) डॉ. राम मनोहर लोहिया
- (B) जवाहर लाल नेहरु
- (C) अबुल कलाम आजाद
- (D) सरोजिनी नायडू
56. इनमें से कौन भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए पथ प्रदर्शक बने ?
- (A) सर सैयद अहमद खाँ
- (B) बदरुद्दीन तैयबजी
- (C) अमीर अली
- (D) सैय्यद अली खान
ADVERTISEMENT
57. निम्नलिखित विद्रोहों में से किसको बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने उपन्यास 'आनंदमठ' में उल्लेख कर प्रसिद्ध किया ?
- (A) विष्णुपुर तथा वीरभूम विद्रोह
- (B) भील विद्रोह
- (C) संन्यासी विद्रोह
- (D) रंगपुर तथा दीनापुर विद्रोह
58. 'लेक्चर्स फ्रॉम कोलंबो टू अल्मोड़ा निम्नलिखित में से किस एक के अनुभवों पर आधारित है ?
- (A) रामकृष्ण परमहंस
- (B) स्वामी विवेकानंद
- (C) एनी बेसेंट
- (D) वीर सावरकर
59. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है, लेखक व् भाषा ?
- (A) गोविंद त्र्यंबक देशपांडे - मराठी
- (B) ताराशंकर जोशी - गुजराती
- (C) सुब्रह्मण्यम भारती - तमिल
- (D) राजा राव - तेलुगू
60. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट आधार बनी ?
- (A) भारत सरकार अधिनियम, 1919
- (B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
- (C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
- (D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook