Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

91. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ?

  • (A) 1932 में
  • (B) 1928 में
  • (C) 1931 में
  • (D) 1930 में

ADVERTISEMENT

92. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत विना मुकदमा और दोषसिद्धि के ही विधि न्यायालय ने किसी भी व्यक्ति को कैद करने का प्राधिकार सरकार को दिया गया था ?

  • (A) वर्ष 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम
  • (B) वर्ष 1919 का रॉलेट अधिनियम
  • (C) वर्ष 1919 का भारत सरकार अधिनियम
  • (D) वर्ष 1935 का भारत सरकार अधिनियम

93. गांधी-इरविन समझौता (5 मार्च 1931) किससे संबंधित है ?

  • (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
  • (B) असहयोग खिलाफत आंदोलन
  • (C) भारत छोड़ो आंदोलन
  • (D) रॉलेट आंदोलन

94. स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) कौन थे ?

  • (A) लार्ड माउंटबेटन
  • (B) सी. राजगोपालाचारी
  • (C) लार्ड एटली
  • (D) राजेन्द्र प्रसाद

95. किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई ?

  • (A) 1919 का अधिनियम
  • (B) 1935 का अधिनियम
  • (C) 1947 का अधिनियम
  • (D) 1909 का अधिनियम

96. काकोरी ट्रेन इकैती कांड के नायक कौन थे ?

  • (A) बरकतुल्ला
  • (B) बटुकेश्वर दत्त
  • (C) राम प्रसाद बिस्मिल
  • (D) भगत सिंह

ADVERTISEMENT

97. साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष में हुआ ?

  • (A) 1928 में
  • (B) 1925 में
  • (C) 1930 में
  • (D) 1919 में

98. जनरल माइक ओ डायर की हत्या किसने की थी ?

  • (A) नाथूराम गोडसे
  • (B) चन्द्रशेखर आजाद
  • (C) भगत सिंह
  • (D) ऊधम सिंह

99. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान चर्चित पुस्तक 'इंडिया फार इंडियन्स' के लेखक थे ?

  • (A) सरदार पटेल
  • (B) मोती लाल नेहरू
  • (C) जवाहर लाल नेहरु
  • (D) चित्तरंजन दास

100. असायोग आंदोलन शुरु करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ?

  • (A) लार्ड चेम्सफोर्ड
  • (B) लार्ड डलहौजी
  • (C) लार्ड हेस्टिंग्स
  • (D) लार्ड कैनिंग

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook