Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

101. गांधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ?

  • (A) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
  • (B) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
  • (C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

102. 'कायदे आजम' किसे कहा जाता है ?

  • (A) भगत सिंह
  • (B) मोहम्मद अली जिन्ना
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) जवाहरलाल नेहरु

103. कौन-सा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर-जनरल बना ?

  • (A) सरदार पटेल
  • (B) बी. आर. अंबेडकर
  • (C) राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) सी. राजगोपालाचारी

104. महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी ?

  • (A) 30 जनवरी 1949
  • (B) 30 जनवरी 1946
  • (C) 30 जनवरी 1948
  • (D) 30 जनवरी 1947

105. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?

  • (A) क्रिप्स योजना
  • (B) चेम्सफोर्ड योजना
  • (C) माउंटबेटन योजना
  • (D) वेवेल योजना

106. जब 15 अगस्त 1947 को भारत ने अपनी पहली आजादी का जश्न मनाया तब महात्मा गांधी थे ?

  • (A) सेवाग्राम आश्रम में
  • (B) नई दिल्ली में
  • (C) साबरमती आश्रम में
  • (D) कोलकाता में

ADVERTISEMENT

107. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
  • (C) अबुल कलाम आजाद
  • (D) वल्लभ भाई पटेल

108. किस मिशन (1942) के असफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कौन सा था ?

  • (A) भारतीय रक्षा मंत्री के कार्यों के प्रश्न पर मतभेद होना
  • (B) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी होना
  • (C) गांधी का शांतिवाद
  • (D) क्रिस्प का ग्रहण करने या छोड़ देनेवाला दृष्टिकोण

109. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम 'राष्ट्रपिता' किसने कहा ?

  • (A) सी. राजगोपालाचारी
  • (B) वल्लभ भाई पटेल
  • (C) सुभाष चन्द्र बोस
  • (D) जे. एल. नेहरु

110. जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था ?

  • (A) रॉलेट
  • (B) लार्ड साइमन
  • (C) RH डायर
  • (D) कर्जन वायली

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook