Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

111. निम्नांकित आंदोलनों में किसमें महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में पहली बार प्रयोग किया ?

  • (A) 1919 को रॉलेट सत्याग्रह
  • (B) 1920-22 का असहयोग आंदोलन
  • (C) 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल
  • (D) बारदोली सत्याग्रह

ADVERTISEMENT

112. 20 सितम्बर, 1932 को यर्वदा जेल में महात्मा गांधी ने आमरण अनशन किसके विरोध में किया ?

  • (A) गांधी-इरविन पैक्ट के उल्लंघन के विरुद्ध
  • (B) सत्याग्रहियों पर ब्रिटिश दमन के विरुद्ध
  • (C) रैम्से मैकडोनाल्ड के सांप्रदायिक पंचाट के विरुद्ध
  • (D) कलकत्ता में सांप्रदायिक दंगे के विरुद्ध

113. निम्नलिखित में से किसने 23 फरवरी 1946 को रॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किया ?

  • (A) मोरारजी देसाई एवं जे. बी. कृपलानी
  • (B) वल्लभ भाई पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
  • (C) जवाहरलाल नेहरु एवं अबुल कलाम आजाद
  • (D) महात्मा गांधी

114. 1919 के अधिनियम में वैध शासन (Dyarchy) धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया, वे कौन थे ?

  • (A) तेज बहादुर सप्रू
  • (B) मिण्टो
  • (C) माण्टेग्यू
  • (D) चेम्सफोर्ड

115. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?

  • (A) 1915 में
  • (B) 1912 में
  • (C) 1918 में
  • (D) 1925 में

116. ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीरे-धीरे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है, द्वारा ?

  • (A) भारत सरकार कानून, 1858
  • (B) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
  • (C) क्रिप्स मिशन, 1942
  • (D) अगस्त 1917 घोषणा

ADVERTISEMENT

117. चौरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थल कहाँ है ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) गोरखपुर
  • (C) आगरा
  • (D) लखनऊ

118. किसने कहा, 'मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा' ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरु
  • (B) सी. राजगोपालाचारी
  • (C) राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) महात्मा गांधी

119. ‘Who lives if India dies' किसकी उक्ति है ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरू
  • (B) राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

120. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था ?

  • (A) लार्ड एमहसर्ट
  • (B) लार्ड लिनलिथगो
  • (C) लार्ड विलिंगडन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook