Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

21. 27 दिसंबर 1911 में पहली बार 'जन-गण-मन' कहीं पर गायी गई ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मुंबई
  • (C) साबरमती
  • (D) कोलकाता

ADVERTISEMENT

22. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरु किया था ?

  • (A) सैयद अहमद खाँ
  • (B) वीन्द्र नाथ टैगोर
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) जेम्स हिक्की

23. 'The Wheels of History' नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?

  • (A) राम मनोहर लोहिया
  • (B) मुहम्मद अली जिन्ना
  • (C) मंसूर आलम
  • (D) राजेन्द्र प्रसाद

24. पोस्ट ऑफिस' के लेखक कौन हैं ?

  • (A) मुल्कराज आनंद
  • (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (C) विष्णु शर्मा
  • (D) शरत चन्द्र चटर्जी

25. निम्न में से किसे 'इस्पात का चौखटा' (Steel Frame) की संज्ञा दी गयी ?

  • (A) स्वराज पार्टी
  • (B) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
  • (C) भारतीय नागरिक सेवा (आई.सी.एस.)
  • (D) इनमें से कोई नहीं

26. 'गोदान' किसकी रचना है ?

  • (A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (B) प्रेमचंद
  • (C) धर्मवीर भारती
  • (D) सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला''

ADVERTISEMENT

27. 'भारत भारती' के रचनाकार हैं ?

  • (A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
  • (B) महादेवी वर्मा
  • (C) सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला'
  • (D) मैथिली शरण गुप्त

28. सैडलर आयोग का संबंध किससे था ?

  • (A) राजस्व प्रशासन
  • (B) न्याय
  • (C) पुलिस प्रशासन
  • (D) शिक्षा

29. ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्वायत्तता (Provincial Autonomy) कब से लागू कर दिया था ?

  • (A) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1892
  • (B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
  • (C) मार्ले-मिण्टो रिफॉम्र्स एक्ट, 1909
  • (D) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिफॉम्र्स एक्ट, 1919

30. खिलाफत आंदोलन का आरंभ किया था ?

  • (A) अबुल कलाम आजाद
  • (B) फखरुद्दीन अली अहमद
  • (C) मुहम्मद अली जिन्ना
  • (D) अली बंधुओं ने

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook