Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

351. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी ?

  • (A) 1835 के मैकाले के मिनट से
  • (B) 1882 के हंटर आयोग से
  • (C) 1854 के वुड़ के डिस्पैच से
  • (D) 1813 के चार्टर अधिनियम से

ADVERTISEMENT

352. 'प्लासी के युद्ध के बाद भारत के लिए शाश्वत दुःख की काली रात का आरंभ हुआ' - यह किस बंगला कवि का कथन है ?

  • (A) काजी नजरुल इस्लाम
  • (B) नवीन चन्द्र सेन
  • (C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (D) बंकिम चन्द्र चटर्जी

353. किस इतिहासकार ने 1765 ई० से 1772 ई० तक कंपनी के राज्य को (द्वैध शासन के काल को) 'डाकुओं का राज्य' की संज्ञा दी है ?

  • (A) के० एम० पणिक्कर
  • (B) जदुनाथ सरकार
  • (C) ताराचंद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

354. 'सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति' (Ring fence policy) संबंधित है ?

  • (A) वारेन हेस्टिंग्स से
  • (B) लार्ड हेस्टिग्स से
  • (C) हेनरी लारेन्स से
  • (D) लार्ड इलहौजी से

355. इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था ?

  • (A) राजा शिताव राय
  • (B) राय दुर्लभ
  • (C) सय्यद गुलाम हुसैन
  • (D) मुहम्मद रजा खान

356. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था ?

  • (A) मानक चंद
  • (B) राय दुर्लभ
  • (C) राजा शिताब राय
  • (D) अमीचंद

ADVERTISEMENT

357. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था ?

  • (A) दोस्त मुहम्मद से
  • (B) जमां शाह से
  • (C) शेर अली से
  • (D) शाह शुजा से

358. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टानोवा के युद्ध में हराया था ?

  • (A) सर हेक्टर मुनरो
  • (B) जनरल गोडाई
  • (C) सर आयरकूट
  • (D) कैप्टेन पौपहेम

359. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ?

  • (A) खड़क सिंह
  • (B) नौनिहाल सिंह
  • (C) हरि सिंह नलवा
  • (D) शेर सिंह

360. किस सिख गुरु नै विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी ?

  • (A) गुरु गोविंद सिंह ने
  • (B) गुरु अर्जुनदेव ने
  • (C) गुरु हरगोविंद ने
  • (D) गुरु तेगबहादुर ने

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook