Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

331. वर्ष 1798 ई० में लाई वेलेस्ली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Alliance) को स्वीकार करनेवाला सबसे पहला भारतीय शासक था ?

  • (A) हैदराबाद का निजाम
  • (B) कर्नाटक का नवाब
  • (C) अवध का नवाब
  • (D) मैसूर का राजा

ADVERTISEMENT

332. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था ?

  • (A) लार्ड कर्जन
  • (B) लॉर्ड मिण्टो
  • (C) लॉर्ड कैनिंग
  • (D) लार्ड हेस्टिग्स

333. तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की ?

  • (A) श्रीरंगपट्टनम की संधि
  • (B) मैसूर की संधि
  • (C) मंगलौर की संधि
  • (D) बिदनूर की संधि

334. 'राज्यक्षय /हड़प निति /जब्ती सिद्धान्त' (Doctrine of Lapse) किसके द्वारा लागू की गई थी ?

  • (A) डलहौजी
  • (B) विलियम बैंटिक
  • (C) हेस्टिग्स
  • (D) कैनिंग

335. किस सिख गुरु ने फारसी में 'जफरनामा' लिखा था ?

  • (A) गुरु हरिकिशन
  • (B) गुरु गोविंद सिंह
  • (C) गुरु हरिराय
  • (D) गुरु तेगबहादुर

336. सिक्खों के सैन्य संप्रदाय खालसा पंथ' का प्रवर्तन किसने किया ?

  • (A) हर किशन
  • (B) हरराम
  • (C) गोविंद सिंह
  • (D) तेग बहादुर

ADVERTISEMENT

337. 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया ?

  • (A) हेस्टिंग्स
  • (B) क्लाइव
  • (C) कार्नवालिस
  • (D) कैनिंग

338. सुगौली की संधि (1816 ई०) किनके बीच संपन्न हुई थी ?

  • (A) ईस्ट इंडिया कंपनी और मिथिला
  • (B) ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध
  • (C) अवध का नवाब और नेपाल
  • (D) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल

339. टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई० में कहाँ हुई थी ?

  • (A) श्रीरंगपट्टनम में
  • (B) कुर्ग में
  • (C) वांडीवाश में
  • (D) मैसूर में

340. हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे गये थे ?

  • (A) झांसी, नागपुर व सतारा
  • (B) झांसी, सतारा व मैसूर
  • (C) झांसी, नागपुर व ट्रावणकोर
  • (D) मैसूर, सतारा व भावनगर

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook