Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

361. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था, था ?

  • (A) पानीपत का तीसरा युद्ध
  • (B) प्लासी का युद्ध
  • (C) वांडीवाश का युद्ध
  • (D) बक्सर का युद्ध

ADVERTISEMENT

362. 1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था ?

  • (A) लार्ड बर्नहम ने
  • (B) लार्ड विलियम बैंटिक ने
  • (C) सर हारकोर्ट बटलर ने
  • (D) लार्ड कैनिंग ने

363. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे ?

  • (A) रामगढ़िया
  • (B) संधावालिया
  • (C) अहलूवालिया
  • (D) सुकरचकिया

364. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था ?

  • (A) लार्ड हेस्टिंग्स ने
  • (B) लार्ड वेलेस्ली ने
  • (C) लार्ड विलियम बैंटिक ने
  • (D) लार्ड हार्डिंग ने

365. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की ?

  • (A) सिराजुद्दौला
  • (B) अलीवर्दी खाँ
  • (C) मीर जाफर
  • (D) मीर कासिम

366. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?

  • (A) गुरु अंगद
  • (B) गुरु अर्जुनदेव
  • (C) गुरु गोविन्द सिंह
  • (D) गुरु रामदास

ADVERTISEMENT

367. बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था ?

  • (A) शाह आलम ll
  • (B) बहादुरशाह जफर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) शाह आलम

368. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गये थे ?

  • (A) 1793 ई०
  • (B) 1769 ई०
  • (C) 1799 ई०
  • (D) 1857 ई०

369. किसके शासनकाल में 'ब्लैक होल' दुर्घटना घटित हुई थी ?

  • (A) मीर कासिम
  • (B) सिराजुद्दौला
  • (C) अलीवर्दी खाँ
  • (D) मीर जाफर

370. सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे ?

  • (A) गुरु तेगबहादुर
  • (B) गुरु अर्जुनदेव
  • (C) गुरु गोविंद सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook