Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
381. बहादुरशाह I की मृत्यु के बाद जहांदारशाह मुगल सिंहासन पर आसीन हुआ। वह किसकी सहायता से सम्राट् बना ?
- (A) अब्दुल्ला खां
- (B) हुसैन अली खां
- (C) जुल्फिकार खां
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
382. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना ?
- (A) मुहम्मद अमीर खां
- (B) मीर जुमला
- (C) जुल्फिकार खां
- (D) सैय्यद बंधु
383. 'नृप निर्माता' (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है ?
- (A) चिनकिलिच खां
- (B) सैय्यद बंधु
- (C) जुल्फिकार खां
- (D) मीर जुमला
384. सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी ?
- (A) रफी-उद-दरजात
- (B) जहांदार शाह
- (C) फरूखसियर
- (D) रफीउद्दौला
385. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ ?
- (A) रफी-उद्-दरजात
- (B) शाहआलम ॥
- (C) फर्रुखसियर
- (D) मुहम्मदशाह
386. किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था ?
- (A) मुहम्मदशाह 'रंगीला
- (B) शाह आलम ॥
- (C) बहादुरशाह II
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
387. अवध, हैदराबाद, भरतपर, रुहेलखंड एवं फरूखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतंत्र हुए ?
- (A) मुहम्मदशाह 'रंगीला'
- (B) फर्रुखसियर
- (C) शाहआलम ॥
- (D) अहमदशाह
388. भारत पर आक्रमण करनेवाले किस ईरानी शासक को 'ईरान का नेपोलियन' कहा जाता है ?
- (A) अहमदशाह अब्दाली (दुर्रानी)
- (B) नादिरशाह
- (C) मुहम्मद बिन कासिम
- (D) तैमूर लंग
389. अहमदशाह अब्दाली के प्रथम आक्रमण के समय मुगल सम्राट् कौन था ?
- (A) आलमगीर ll
- (B) अकबर ll
- (C) शाह आलम् ॥
- (D) मुहम्मदशाह 'रंगीला
390. अहमदशाह अब्दाली ने भारत पर कुल 7 बार आक्रमण किए, जिनमें सर्वाधिक 3 बार आक्रमण किस मुगल शासक के समय में हुए ?
- (A) शाह आलम ॥
- (B) आलमगीर I
- (C) अहमदशाह
- (D) मुहम्मदशाह l
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook