Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
311. निम्नलिखित में किसने एक सार्वजनिक भाषण में राष्ट्रीय कांग्रेस पर हमला किया तथा उसे 'जनता के एक बहुत सूक्ष्म भाग' का प्रतिनिधि बताकर उसकी हँसी उड़ाई ?
- (A) कर्जन
- (B) नार्थब्रुक
- (C) डफरिन
- (D) लिटन
ADVERTISEMENT
312. किसने कहा : 'ब्रिटिश शासन एक स्थायी, बढ़ता हुआ तथा लगातार बढ़ता हुआ विदेशी आक्रमण है जो धीरे-धीरे ही सही मगर पूरी तरह देश को नष्ट कर रहा है ?
- (A) गोपाल कृष्ण गोखले
- (B) ए० ओ० ह्यूम
- (C) दादाभाई नौरोजी
- (D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
313. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता दो बार की ?
- (A) वेडरबर्न
- (B) जार्ज यूले
- (C) कादंबिनी गांगुली
- (D) इनमें से कोई नहीं
314. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था ?
- (A) 93
- (B) 86
- (C) 72
- (D) 101
315. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ इंडियन एसोसिएशन का विलय कब हुआ था ?
- (A) 1886 ई०
- (B) 1895 ई०
- (C) 1885 ई०
- (D) 1892 ई०
316. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस ने कांग्रेस के जन्म के पहले किस राष्ट्रवादी पार्टी की स्थापना की, जो कांग्रेस के पूर्ववर्ती संगठनों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण थी ?
- (A) इंडियन एसोसिएशन
- (B) मद्रास महाजन
- (C) इंडियन एसोसिएशन
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
317. लैंड होल्डर्स सोसाइटी, कलकत्ता के संस्थापक थे ?
- (A) द्वारकानाथ टैगोर
- (B) राजा राममोहन राय
- (C) हरिश्चन्द्र विद्यासागर
- (D) इनमें से कोई नहीं
318. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में से कौन एक ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था ?
- (A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
- (B) आर. सी. दत्त
- (C) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
- (D) सुभाष चन्द्र बोस
319. निम्नलिखित में से किस एक ने सन् 1875 में हाउस ऑफ कॉमन्स में एक याचिका प्रस्तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की मांग की ?
- (A) दि इंडियन एसोसिएशन
- (B) मद्रास महाजन सभा
- (C) दि डक्कन एसोसिएशन
- (D) पूना सार्वजनिक सभा
320. उदारवादियों का सबसे प्रमुख योगदान था ?
- (A) हिंसक कार्यपद्धति
- (B) जन आंदोलन
- (C) ब्रिटिश शोषण नीति की ओर जनता का ध्यान खींचना
- (D) इनमें से कोई नहीं
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook