Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

321. किसने कहा था : 'हमें मर्दो की तरह खुलकर कहना चाहिए कि हम अपनी मज्जा तक राजभक्त हैं, हमें अंग्रेजी राज्य से हुए फायदों का ज्ञान है ?

  • (A) एस. एन. बनर्जी
  • (B) फीरोजशाह मेहता
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

322. किसने कहा था : 'भारतवर्ष तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर ही उसे ब्रितानी कब्जे में रखा जाएगा ?

  • (A) एल्गिन
  • (B) लैंसडाउन
  • (C) कर्जन
  • (D) डफरिन

323. 1897 में किसकी गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस में एक नया मोड़ आया ?

  • (A) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
  • (B) मदन मोहन मालवीय
  • (C) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

324. निम्नलिखित में से किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना 'न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड' शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की ?

  • (A) वीर राघवाचार्य
  • (B) सैयद अहमद खान
  • (C) आर. सी. दत्ते
  • (D) अरविंद घोष

325. मद्रास महाजन सभा की स्थापना की गई, वर्षा ?

  • (A) 1882 में
  • (B) 1883 में
  • (C) 1884 में
  • (D) 1881 में

326. भारत में लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की ?

  • (A) एनी बेसेंट
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) गोपाल कृष्ण गोखले

ADVERTISEMENT

327. 'राजा जनता के लिए बने हैं, जनता राजा के लिए नहीं बनी है |'' राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने यह वक्तव्य दिया था ?

  • (A) आर. सी. दत्त ने
  • (B) दादभारी नारौजी ने
  • (C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
  • (D) गोपाल कृष्ण गोखले ने

328. प्लासी की लड़ाई (1757) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ?

  • (A) वारेन हेस्टिग्स ने
  • (B) हेक्टर मुनरो ने
  • (C) राबर्ट क्लाइव ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

329. बक्सर के युद्ध (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था ?

  • (A) वारेन हेस्टिग्स
  • (B) हेक्टर मुनरो
  • (C) चार्ल्स आयर कूट
  • (D) राबर्ट क्लाइव

330. बंगाल का वैध शासन कब से कब तक चला ?

  • (A) 1764 से 1793 तक
  • (B) 1757 से 1767 तक
  • (C) 1765 से 1772 तक
  • (D) 1760 से 1793 तक

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook