Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
371. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्य का प्रारंभ किया ?
- (A) .बक्सर का युद्ध
- (B) प्लासी का युद्ध
- (C) 1857 का विद्रोह
- (D) मैसूर की तीसरी लड़ाई
ADVERTISEMENT
372. डिंडीगुल नाम है ?
- (A) कर्नाटक में एक त्योहार का
- (B) तमिलनाडु में एक नगर का
- (C) आंध्र प्रदेश में एक तटीय नगर का
- (D) केरल में एक पक्षी विहार का
373. बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानान्तरित किया गया ?
- (A) राबर्ट क्लाइव
- (B) वारेन हेस्टिंग्स
- (C) वेन्सिटार्ट
- (D) कर्टियर
374. किस अधिनियम के तहत वारेन हेस्टिग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये ?
- (A) 1833 का चार्टर ऐक्ट
- (B) 1813 का चार्टर ऐक्ट
- (C) 1773 का रेग्युलेटिंग ऐक्ट
- (D) 1793 का चार्टर ऐक्ट
375. किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी ?
- (A) राबर्ट क्लाइव
- (B) वारेन हेस्टिंग्स
- (C) वेन्सिटार्ट
- (D) वेरेस्ट
376. बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारित किया गया ?
- (A) वारेन हेस्टिंग्स
- (B) कार्नवालिस
- (C) वेलेस्ली
- (D) लार्ड मिण्टों
ADVERTISEMENT
377. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे ?
- (A) मीर कासिम
- (B) शाह आलम
- (C) टीपू सुल्तान
- (D) हैदर अली
378. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ ?
- (A) लिटन के समय से
- (B) कर्जन के समय से
- (C) डलहौजी के समय से
- (D) डफरिन के समय से
379. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबद्ध था ?
- (A) एलेक्जेंडर बनर्स
- (B) कैप्टन राबर्ट पेम्बरटन
- (C) जनरल हेनरी प्रेन्डरग्रान्ट
- (D) कर्नल स्लीमैन
380. 1707 ई० में औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुहम्मद मुअज्जम किस नाम से मुगल राजसिंहासन पर बैठा ?
- (A) जहांदारशाह
- (B) बहादुरशाह I
- (C) शाह आलम II
- (D) मुहम्मदशाह
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook