GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

676. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी ?

  • (A) तालीकोटा का युद्ध
  • (B) पानीपत का प्रथम युद्ध
  • (C) हल्दीघाटी का युद्ध
  • (D) प्लासी का युद्ध

677. मुगल चित्रकारी किसके शासनकाल में पराकाष्ठा/चरमोत्कर्ष प्राप्त किया ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) शाहजहाँ

678. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?

  • (A) फैजी
  • (B) अब्दुल नबी खाँ
  • (C) बीरबल
  • (D) अबुल फजल

679. किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विशद् विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) बाबर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) अकबर

680. शेरशाह की महानता का घोतक क्या है ?

  • (A) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व
  • (B) प्रशासनिक सुधार
  • (C) धार्मिक सहिष्णुता
  • (D) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय अभियान

681. 'हुमायूँनामा' किसने लिखा था ?

  • (A) रोशनआरा बेगम
  • (B) मुमताज़ महल
  • (C) गुलबदन बेगम
  • (D) जहाँआरा बेगम

682. अकबर के शासन में 'महाभारत' का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) सकीनत-उल-औलिया
  • (B) रज्मनामा
  • (C) इकबालनामा
  • (D) अकबरनामा

683. किस मुगल सम्राट् ने सैय्यद भाइयों की गिराया ?

  • (A) रफी-उद्-दौला
  • (B) शाहजहाँ ॥
  • (C) मुहम्मदशाह
  • (D) बहादुरशाह

684. निम्नलिखित में से कौन अंतिम मुगल सम्राट् थे ?

  • (A) बहादुरशाह II
  • (B) अकबर II
  • (C) आलमगीर II
  • (D) शाह आलम II

685. अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था ?

  • (A) टोडरमल
  • (B) जयसिंह
  • (C) बिहारीमल
  • (D) बीरबल

686. अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन / पूजा-गृह का क्या नाम था ?

  • (A) दीवान-ए-आम
  • (B) इबादतखाना
  • (C) बुलंद दरवाजा
  • (D) दीवान-ए-ख़ास

687. सुप्रसिद्ध संगीतज्ञद्वय–तानसेन और बैजू बावरा—किसके शासनकाल में सुविख्यात थे ?

  • (A) बहादुरशाह
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहाँगीर

688. 'रामचरित मानस' के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से संबंधित थे ?

  • (A) वाजिद अली शाह
  • (B) हर्षवर्द्धन
  • (C) अकबर
  • (D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

689. किस युद्ध में बाबर ने 'जिहाद' (धर्मयुद्ध) का नारा दिया, 'तमगा' नामक का को समाप्त किया और युद्ध जीतने के उपरांत 'गाजी' (धर्मयोद्धा) की उपाधि धारण की ?

  • (A) पानीपत के प्रथम युद्ध में
  • (B) घाघरा के युद्ध में
  • (C) खानवा के युद्ध में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

690. मुबइयान' नामक पद्य शैली के जन्मदाता बाबर ने अपनी आत्मकथा तुजुक-ए-बाबरी' किस भाषा में लिखी ?

  • (A) उर्दू में
  • (B) तुर्की में
  • (C) अरबी में
  • (D) फारसी में

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook