GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

661. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था ?

  • (A) सिराजुद्दौला
  • (B) मीर कासिम
  • (C) मीर जाफर
  • (D) इनमे से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

662. 1526 ई० में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्त कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली ?

  • (A) तुगलक वंश
  • (B) खिलजी वंश
  • (C) सैय्यद वंश
  • (D) लोदी वंश

663. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?

  • (A) 20 अप्रैल, 1527
  • (B) 21 अप्रैल, 1529
  • (C) 21 अप्रैल, 1526
  • (D) 15 अप्रैल, 1528

664. बाबर ने प्रसिद्ध 'तुलुगमा नीति' का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया ?

  • (A) पानीपत के प्रथम युद्ध में
  • (B) घाघरा के युद्ध में
  • (C) खानवा के युद्ध में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

665. किस युद्ध में जीतने के उपरांत बाबर ने खजाने का मुँह अमीरों, सगे-संबंधियों आदि के लिए खोल दिए और इस उदारता के लिए उसे 'कलंदर' की उपाधि दी गई ?

  • (A) पानीपत का प्रथम युद्ध (1526)
  • (B) खानवा का युद्ध (1527)
  • (C) चंदेरी का युद्ध (1528)
  • (D) घाघरा का युद्ध (1529)

666. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनावाई थी ?

  • (A) हुमायूँ ने
  • (B) शेरशाह सूरी ने
  • (C) अशोक ने
  • (D) अकबर ने

ADVERTISEMENT

667. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?

  • (A) सिद्दी बशीर
  • (B) बुलंद दरवाजा
  • (C) बड़ा इमामबाड़ा
  • (D) जामा मस्जिद

668. 'आइन ए-अकबरी' एक महान् ऐतिहासिक कृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी ?

  • (A) फिरोज शाह
  • (B) अब्दुल रशीद
  • (C) अबुल फजल
  • (D) अमीर खुसरो

669. पानीपत की दूसरी लड़ाई (5 अप्रैल, 1556) निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?

  • (A) सिकंदर और आदिल शाह
  • (B) अकबर और हेमू
  • (C) राजपूत और मुगल
  • (D) बाबर और इब्राहिम लोदी

670. 'दीन ए इलाही' नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरु किया गया था ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) हुमायूँ

671. प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांद बीबी, जिसने बरार को अकबर को सौंपा, निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित थी ?

  • (A) अहमदनगर
  • (B) बरार
  • (C) बीजापुर
  • (D) गोलकुंडा

672. मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) बाबर
  • (D) शाहजहाँ

ADVERTISEMENT

673. अपने काल का महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) बहादुरशाह
  • (D) जहाँगीर

674. मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?

  • (A) हिन्दी
  • (B) अरबी
  • (C) फारसी
  • (D) उर्दू

675. सती प्रथा की भर्सना करनेवाला मुगल सम्राट् था ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) हुमायूँ
  • (D) बाबर

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook