GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

631. किस राज्य के शासक 'नवाब वजीर' कहलाते थे ?

  • (A) कर्नाटक के नवाब
  • (B) अवध के नवाब
  • (C) बंगाल के नवाब
  • (D) इनमें से कोई नहीं

632. किस मुगल बादशाह ने 1733 ई० में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की ?

  • (A) फर्रुखसियर
  • (B) मुहम्मदशाह 'रंगीला'
  • (C) अहमदशाह l
  • (D) बहादुरशाह ।

633. बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?

  • (A) सरफराज
  • (B) मीर जाफर
  • (C) मीर कासिम
  • (D) सिराजुद्दौला

634. इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किनके बीच हुई ?

  • (A) मीर कासिम एवं क्लाइव
  • (B) शुजाउद्दौला एवं क्लाइव
  • (C) शाह आलम II एवं क्लाइव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

635. 'कर्नल क्लाइव का गधा या सियार' की संज्ञा किसे दी गई थी ?

  • (A) मीर जाफर
  • (B) मीर कासिम
  • (C) नज्मुद्दौला
  • (D) सिराजुद्दौला

636. कलकत्ता की सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बंगाल के किस नवाब को 'भूसे से भरे एक बैताल (फैन्टम)' के रूप में उल्लिखित किया ?

  • (A) नज्मुद्दौला
  • (B) सैफुद्दौला
  • (C) मुबारकुद्दौला
  • (D) मीर जाफर

637. किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया ?

  • (A) टीपू सुल्तान
  • (B) हैदर अली
  • (C) इम्मदि चिक्क कृष्णराज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

638. किसने घोषणा कर रखी थी कि 'यह अंग्रेजों को पहले तो अकार्ट से निकाल बाहर करेगा और अंतत: भारत से ?

  • (A) हैदर अली
  • (B) टीपू सुल्तान
  • (C) मुहम्मद अली
  • (D) चंदा साहिब

639. हैदर अली की मृत्यु (1782 ई०) किस युद्ध के दौरान हुई थी ?

  • (A) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
  • (B) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
  • (C) चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध
  • (D) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध

640. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के समय गवर्नर-जनरल कौन था ?

  • (A) लार्ड कार्नवालिस
  • (B) सर जान शोर
  • (C) लार्ड वेलेस्ली
  • (D) वारेन हेस्टिंग्स

641. किसने कहा था : ‘मैं अंग्रेजों के स्थल साधनों को तो समाप्त कर सकता हैं परन्तु समुद्र को नहीं सुखा सकता' ?

  • (A) सिराजुद्दौला ने
  • (B) मीर कासिम ने
  • (C) टीपू सुल्तान ने
  • (D) हैदर अली ने

642. किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी : “भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना’ ?

  • (A) टीपू सुल्तान
  • (B) अलीवर्दी खां
  • (C) मीर कासिम
  • (D) हैदर अली

643. किस सिख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ। किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया ?

  • (A) हरगोविंद
  • (B) तेगबहादुर
  • (C) गुरु गोविंद सिंह
  • (D) अर्जुनदेव

644. निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनीतिक उदेश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था ?

  • (A) समामेलन
  • (B) युद्ध
  • (C) धोखेबाजी
  • (D) सहायक संधि

645. किस सिक्ख गुरु ने कहा था : 'सर दाद, सिरें (सार) न दाद' (मैंने सिर कटवा दिया लेकिन अपना रहस्य नहीं बताया) ?

  • (A) तेगबहादुर
  • (B) हरगोविंद
  • (C) गुरु गोविंद सिंह
  • (D) अर्जुनदेव

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook