GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
646. किस सिक्ख गुरु को 'बाकला द बाबा ' (बाकला के बाबा) कहा जाता है ?
- (A) गुरु गोविंद सिंह
- (B) तेगबहादुर
- (C) अर्जुनदेव
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
647. किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़/ लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया ?
- (A) गुरु गोविंद सिंह
- (B) बंदा बहादुर
- (C) रणजीत सिंह
- (D) तेगबहादुर
648. किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई ?
- (A) शाह आलम II
- (B) मुहम्मदशाह I
- (C) बहादुरशाह I
- (D) फर्रुखसियर
649. सैनिक संगठन 'खालसा दल' की स्थापना किसने की ?
- (A) कपूर सिंह
- (B) महासिंह
- (C) रणजीत सिंह
- (D) गुरु गोविंद सिंह
650. रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद 'महाराजा' की उपाधि धारण की ?
- (A) अमृतसर
- (B) मालवा
- (C) कांगड़ा
- (D) लाहौर
651. रणजीत सिंह को किस विजय अभियान के फलस्वरूप जमजमां नामक तोप की प्राप्ति हुई ?
- (A) अमृतसर विजय अभियान
- (B) मालवा विजय अभियान
- (C) कांगड़ा विजय अभियान
- (D) लाहौर विजय अभियान
ADVERTISEMENT
652. सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है ?
- (A) अलेक्जेंडर बर्न्स
- (B) आउट्रम
- (C) सर चाल्र्स नेपियर
- (D) मैकाले
653. सहायक संधि के संबंध में किसने कहा : 'हमारी नीति और हमारे लक्ष्य ने भारतीय राज्यों को शून्य की स्थिति में पहुंचा दिया हैं ?
- (A) टॉमस मुनरो
- (B) लार्ड डलहौजी
- (C) लार्ड वेलेस्ली
- (D) इनमें से कोई नहीं
654. सहायक संधि के संदर्भ में किसने कहा था : 'स्थानीय राजाओं का अस्तित्व उसी दिन समाप्त हो गया जिस दिन वे कंपनी द्वारा सुरक्षित बने या कम्पनी उनकी सहायक बनी' ?
- (A) लार्ड डलहौजी
- (B) कार्ल माक्र्स
- (C) लार्ड वेलेस्ली
- (D) टॉमस मुनरो
655. भारत में सहायक संधि का जन्मदाता / आविष्कारक था ?
- (A) लार्ड डलहौजी
- (B) लार्ड वेलेस्ली
- (C) डुप्ले
- (D) इनमें से कोई नहीं
656. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप किसने प्रदान किया था ?
- (A) लार्ड डलहौजी
- (B) क्लाइव
- (C) डुप्ले
- (D) लार्ड वेलेस्ली
657. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था ?
- (A) विलियम बैंटिक
- (B) लार्ड डलहौजी
- (C) लार्ड वेलेस्ली
- (D) लार्ड हार्डिंग
ADVERTISEMENT
658. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी ?
- (A) लाहौर
- (B) पेशावर
- (C) अमृतसर
- (D) रावलपिंडी
659. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिल्ली में नादिरशाह के सैन्य अभियान की सफलता के लिए संभव कारण नहीं था ?
- (A) दिल्ली की रक्षा के लिए विलम्ब से तैयारी
- (B) उत्तर पश्चिम सीमांत में मजबूत रक्षा का अभाव
- (C) कमजोर मुगल सम्राट
- (D) आक्रमण सेना द्वारा बेहतर सैन्य प्रौद्योगिकी का प्रयोग
660. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध (1769-69) में कौन विजयी हुआ ?
- (A) मराठा
- (B) हैदर अली
- (C) अंग्रेज
- (D) हैदराबाद का निर्माण
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook