GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
706. यूरोपीय संघ और किस देश ने हाल ही में डाटा ट्रांसफर संधि को मंज़ूरी दे दी है ?
- (A) रूस
- (B) ऑस्ट्रेलिया
- (C) अमेरिका
- (D) जापान
ADVERTISEMENT
707. संयुक्त राज्य अमेरिका और किस देश की सेना ने हाल ही में सैन्य अभ्यास बालिकतन 2022 शुरू किया है ?
- (A) रूस
- (B) फिलीपींस
- (C) फ्रांस
- (D) ऑस्ट्रेलिया
708. भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम को अमेरिका की किस कूरियर सेवा कंपनी ने अपना अगला सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है ?
- (A) यूनाइटेड पार्सल सर्विसेज
- (B) फेडेक्स
- (C) अगरवाल पैकर्स
- (D) डीएचएल
709. निम्न में से किसके द्वारा पेमेंट सिस्टम टच पॉइंट्स की जियो-टैगिंग के लिए फ्रेमवर्क जारी किया गया है ?
- (A) निति आयोग
- (B) भारतीय रिजर्व बैंक
- (C) वित मंत्रालय
- (D) योजना आयोग
710. सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स का दूसरा संस्करण हाल ही में कितने जीता है ?
- (A) मैक्स वर्स्टापेन
- (B) कार्लोस सैन्ज़ जूनियर
- (C) लुईस हैमिल्टन
- (D) चार्ल्स लेक्लर
711. रॉबर्ट अबेला ने सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के 2022 के आम चुनाव में जीत के बाद किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
- (A) चीन
- (B) अर्जेन्टीना
- (C) माल्टा
- (D) मालदीव
ADVERTISEMENT
712. निम्न में से किस अभिनेत्री को हाल ही में TIME100 इम्पैक्ट अवार्ड्स सूची में शामिल किया गया है ?
- (A) कटरीना कैफ
- (B) दीपिका पादुकोण
- (C) दिव्या खोसला
- (D) दिया मिर्जा
713. ऑक्टोपस है एक ?
- (A) मृदुकवची
- (B) संधिपाद
- (C) हेमीकॉर्डा
- (D) शूलचर्मी
714. निम्नलिखित में से कौन-सी अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान पर खेली जाती है ?
- (A) आस्ट्रेलियाई ओपन
- (B) विम्बलडन
- (C) फ्रेंच ओपन
- (D) इनमें से कोई नहीं
715. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ?
- (A) ब्रिटेन
- (B) अफ्रीका
- (C) भारत
- (D) कनाडा
716. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?
- (A) सॉफ्टवेयर सिस्टम
- (B) सॉफ्टवेयर पैकेज
- (C) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
- (D) सॉफ्टवेयर भाषा
717. द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस की लेखिका का क्या नाम है ?
- (A) किरण देसाई
- (B) सराह देसाई
- (C) अनिता देसाई
- (D) अरुंधती रॉय
ADVERTISEMENT
718. ‘क्या आप जा रहे हैं ?’ ‘क्या’ में कौन-सा निपात है ?
- (A) प्रश्रबोधक
- (B) अवधारणबोधक
- (C) आदरबोधक
- (D) तुलनाबोधक
719. बाराबती स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ?
- (A) कोलकाता
- (B) भुवनेश्वर
- (C) कटक
- (D) पुणे
720. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?
- (A) स्वाति तिरुपाल
- (B) पुरन्दर दास
- (C) त्यागराज
- (D) इनमें से कोई नहीं
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook