GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
691. बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था ?
- (A) कंधार
- (B) तक्षशिला
- (C) पंजाब
- (D) फरगना
ADVERTISEMENT
692. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करनेवालों में कौन शामिल नहीं था ?
- (A) चंदेरी का शासक मेदिनी राय
- (B) पंजाब का सूबेदार दौलत खाँ लोदी व उसका पुत्र दिलावर खा लोदी
- (C) इब्राहिम लोदी का चाचा आलम खाँ लोदी
- (D) मेवाड़ का शासक राणा सांगा
693. मुगल साम्राज्य के दृढ़ीकरण के दृष्टिकोण से सबसे निर्णायक युद्ध था ?
- (A) खानवा का युद्ध
- (B) चंदेरी का युद्ध
- (C) घाघरा का युद्ध
- (D) पानीपत का प्रथम युद्ध
694. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?
- (A) हुमायूँ
- (B) शाहजहाँ
- (C) औरंगजेब
- (D) जहाँगीर
695. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था ?
- (A) फैजी
- (B) अबुल फजल
- (C) बैरम खाँ
- (D) हेमू
696. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी ?
- (A) करनाल
- (B) कन्नौज
- (C) लाहौर
- (D) दिल्ली
ADVERTISEMENT
697. किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?
- (A) शेरशाह
- (B) शाहजहाँ
- (C) अकबर
- (D) बाबर
698. निम्नलिखित में से कौन-सी आत्मकथा है ?
- (A) हुमायूँनामा
- (B) पादशाहनामा
- (C) तुजुक ए-वाबरी (बाबरनामा)
- (D) अकबरनामा
699. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?
- (A) राजा भगवान दास
- (B) वनमाली दास
- (C) राजा टोडरमल
- (D) महेश दास
700. औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया ?
- (A) वह मितव्ययीं था
- (B) उसे अपने शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े
- (C) उसे वास्तुकला में कोई रुचि नहीं थी
- (D) राजमिस्त्री उपलब्ध नहीं थे
701. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?
- (A) जहाँगीर
- (B) शाहजहाँ
- (C) औरंगजेब
- (D) अकबर
702. ग्रांड ट्रंक सड़क जोड़ती हैं ?
- (A) दिल्ली व चेन्नई
- (B) कोलकाता व अमृतसर
- (C) लुधियाना व तिरुपति
- (D) कोलकाता व मुंबई
ADVERTISEMENT
703. वर्ष 1526 ई० में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था ?
- (A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
- (B) अलाउद्दीन खल्जी
- (C) इब्राहिम लोदी
- (D) शेरशाह सूरी
704. हाल ही में किसने ओडिशा के चांदीपुर में “MRSAM” मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
- (A) स्पेस एक्स
- (B) नासा
- (C) इसरो
- (D) डीआरडीओ
705. भारतीय नौसेना की किस नौसेना कमान ने हाल ही में सुरक्षा अभ्यास कार्यक्रम “प्रस्थान” का आयोजन किया है ?
- (A) उत्तरी नौसेना कमान
- (B) पश्चिमी नौसेना कमान
- (C) दक्षिणी नौसेना कमान
- (D) पूर्वी नौसेना कमान
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook