GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
721. हरित क्रांति का सर्वाधिक निराशाजनक परिणाम किस फसल में देखने को मिला ?
- (A) मक्का
- (B) दलहन
- (C) तिलहन
- (D) सोयाबीन
ADVERTISEMENT
722. पीतल में कौन-सी धातुएँ होती हैं ?
- (A) तांबा एवं निकेल
- (B) तांबा एवं लोहा
- (C) तांबा एवं जस्ता
- (D) निकेल एवं लोहा
723. व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?
- (A) 1966 में
- (B) 1969 में
- (C) 1980 में
- (D) 1975 में
724. यूरोप का सर्वाधिक महत्वपूर्ण बन्दरगाह रॉटरडम किस देश में स्थित है ?
- (A) नीदरलैंड
- (B) जर्मनी
- (C) फ्रांस
- (D) बेल्जियम
725. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) इनमें से कोई नहीं
726. टीबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?
- (A) मुँह
- (B) टाँग
- (C) खोपड़ी
- (D) भुजा
ADVERTISEMENT
727. ‘किलपोवर प्रोजेक्ट’ किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
- (A) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
- (B) इसरो
- (C) नासा
- (D) इनमें से कोई नहीं
728. मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है ?
- (A) मध्य मस्तिष्क
- (B) मस्तिष्कांका
- (C) प्रमस्तिष्क
- (D) अनुमस्तिष्क
729. IMAC एक प्रकार का है ?
- (A) मशीन
- (B) प्रोसेसर
- (C) प्रोग्राम
- (D) रजिस्टर
730. अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे ?
- (A) 4
- (B) 5
- (C) 9
- (D) 7
731. किस प्राकृत प्रदेश में गर्मी की ऋतु में सूर्य कभी अस्त नहीं होता है ?
- (A) सवाना प्रदेश
- (B) टुण्ड्रा प्रदेश
- (C) टैगा प्रदेश
- (D) भूमध्यसागरीय प्रदेश
732. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?
- (A) न्यूट्रॉन
- (B) इलेक्ट्रॉन
- (C) प्रोटॉन
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
733. मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है ?
- (A) अकबर और हेमू
- (B) औरंगजेब
- (C) जहाँगीर
- (D) शाहजहाँ
734. विश्व में कुल भू-भाग के लगभग कितने भाग पर घासभूमियों का विस्तार पाया जाता है ?
- (A) 1/4
- (B) 1/2
- (C) 1/6
- (D) 1/5
735. किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में, 1000 शतक पुरे कर लिए है ?
- (A) भारत
- (B) श्रीलंका
- (C) ऑस्ट्रेलिया
- (D) इंग्लैंड
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook