GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

616. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे ?

  • (A) मीर कासिम
  • (B) शाह आलम II
  • (C) टीपू सुल्तान
  • (D) हैदर अली

ADVERTISEMENT

617. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ ?

  • (A) डलहौजी के समय से
  • (B) लिटन के समय से
  • (C) कर्जन के समय से
  • (D) डफरिन के समय से

618. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबद्ध था ?

  • (A) एलेक्जेंडर बनर्स
  • (B) कर्नल स्लीमैन
  • (C) कैप्टन राबर्ट पेम्बरटन
  • (D) जनरल हेनरी प्रेन्डरग्रान्ट

619. 1707 ई० में औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुहम्मद मुअज्जम किस नाम से मुगल राजसिंहासन पर बैठा ?

  • (A) जहांदारशाह
  • (B) शाह आलम II
  • (C) मुहम्मदशाह
  • (D) बहादुरशाह I

620. बहादुरशाह I की मृत्यु के बाद जहांदारशाह मुगल सिंहासन पर आसीन हुआ। वह किसकी सहायता से सम्राट् बना ?

  • (A) अब्दुल्ला खां
  • (B) हुसैन अली खां
  • (C) जुल्फिकार खां
  • (D) इनमें से कोई नहीं

621. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना ?

  • (A) सैय्यद बंधु
  • (B) मुहम्मद अमीर खां
  • (C) मीर जुमला
  • (D) जुल्फिकार खां

ADVERTISEMENT

622. 'नृप निर्माता' (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है ?

  • (A) जुल्फिकार खां
  • (B) चिनकिलिच खां
  • (C) सैय्यद बंधु
  • (D) मीर जुमला

623. सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी ?

  • (A) फरूखसियर
  • (B) रफी-उद-दरजात
  • (C) रफीउद्दौला
  • (D) जहांदार शाह

624. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ ?

  • (A) रफी-उद्-दरजात
  • (B) मुहम्मदशाह
  • (C) शाहआलम ॥
  • (D) फर्रुखसियर

625. किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था ?

  • (A) बहादुरशाह II
  • (B) शाह आलम ॥
  • (C) मुहम्मदशाह 'रंगीला'
  • (D) इनमें से कोई नहीं

626. अवध, हैदराबाद, भरतपर, रुहेलखंड एवं फरूखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतंत्र हुए ?

  • (A) मुहम्मदशाह 'रंगीला'
  • (B) अहमदशाह
  • (C) शाहआलम ॥
  • (D) फर्रुखसियर

627. किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायी ?

  • (A) शुजाउद्दीन
  • (B) अलीवर्दी खां
  • (C) सिराजुद्दौला
  • (D) मुर्शीद कुली जाफर खां

ADVERTISEMENT

628. मुर्शीद कुली जाफर खां को बंगाल (1717 ई०) तथा उड़ीसा (1719 ई०) की सूबेदारी किस मुगल बादशाह से मिली ?

  • (A) जहांदारशाह
  • (B) फर्मवासियर
  • (C) मुहम्मदशाह।
  • (D) बहादुरशाह l

629. निम्नलिखित में से किसे 'जाटों का अफलातून' (Plato of Jats) एवं जाटों का आदरणीय व विद्वान व्यक्ति' (The Jat Ulysses) कहा जाता है ?

  • (A) बदन सिंह
  • (B) सूरजमल
  • (C) चूरामन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

630. किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया ?

  • (A) राजाराम
  • (B) चुरामन
  • (C) बदन सिंह
  • (D) गोकुला

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook