GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

736. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?

  • (A) न्यूट्रॉन की संख्या पर
  • (B) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
  • (C) परमाणु भार पर
  • (D) प्रोटॉन की संख्या पर

ADVERTISEMENT

737. निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ?

  • (A) पारा
  • (B) ओजोन
  • (C) अमोनिया
  • (D) वायु

738. त्रिपुरा संकट की समाधि के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया ?

  • (A) सरदार पटेल
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) राजेंद्र प्रसाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

739. ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 22 अप्रैल
  • (B) 11 मई
  • (C) 13 जून
  • (D) 17 जुलाई

740. भारतीय संविधान को अपनाया गया ?

  • (A) गवर्नर जनरल द्वारा
  • (B) भारतीय संसद द्वारा
  • (C) ब्रिटिश संसद द्वारा
  • (D) संविधान सभा द्वारा

741. निम्नलिखित में कौन एक स्थलरुद्ध देश है ?

  • (A) ताजिकिस्तान
  • (B) कजाकिस्तान
  • (C) उज्बेकिस्तान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

742. अग्निगृह किस धर्मावलम्बी का पूजा स्थल है ?

  • (A) यहूदी धर्म
  • (B) जैन धर्म
  • (C) बौद्ध धर्म
  • (D) पारसी धर्म

743. निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है ?

  • (A) चूना पत्थर
  • (B) नीस
  • (C) कोयला
  • (D) ग्रेनाइट

744. हाल ही में लुप्त हुआ जन्तु है ?

  • (A) डायनोसॉर
  • (B) ड्रेको
  • (C) मैमथ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

745. भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) हरियाणा

746. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का निकटतम प्राणी है ?

  • (A) गाय
  • (B) हिरण
  • (C) बाघ
  • (D) बन्दर

747. माउण्ट आबू का दिलवाड़ा मन्दिर किसको समर्पित है ?

  • (A) जैन तीर्थंकर
  • (B) भगवान विष्णु
  • (C) भगवान शिव
  • (D) भगवन बुद्ध

ADVERTISEMENT

748. सोना कौन-सा संज्ञा है ?

  • (A) समूहवाचक
  • (B) भाववाचक
  • (C) द्रव्यवाचक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

749. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की कितना प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है ?

  • (A) 50 %
  • (B) 53 %
  • (C) 67 %
  • (D) 76 %

750. बेइंसाफी में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

  • (A) बे
  • (B) इन
  • (C) बेइन
  • (D) बेई

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook