GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
601. 1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था ?
- (A) लार्ड कैनिंग ने
- (B) लार्ड बर्नहम ने
- (C) सर हारकोर्ट बटलर ने
- (D) लार्ड विलियम बैंटिक ने
602. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे ?
- (A) अहलूवालिया
- (B) सुकरचकिया
- (C) रामगढ़िया
- (D) संधावालिया
603. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था ?
- (A) लार्ड विलियम बैंटिक ने
- (B) लार्ड हार्डिंग ने
- (C) लार्ड हेस्टिंग्स ने
- (D) लार्ड वेलेस्ली ने
604. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की ?
- (A) सिराजुद्दौला
- (B) मीर जाफर
- (C) मीर कासिम
- (D) अलीवर्दी खाँ
605. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?
- (A) गुरु अंगद
- (B) गुरु अर्जुनदेव
- (C) गुरु गोविन्द सिंह
- (D) गुरु रामदास
606. बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था ?
- (A) शाह आलम l
- (B) बहादुरशाह जफर
- (C) शाह आलम ll
- (D) औरंगजेब
607. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गये थे ?
- (A) 1799 ई०
- (B) 1793 ई०
- (C) 1769 ई०
- (D) 1857 ई०
608. किसके शासनकाल में 'ब्लैक होल' दुर्घटना घटित हुई थी ?
- (A) मीर जाफर
- (B) सिराजुद्दौला
- (C) मीर कासिम
- (D) अलीवर्दी खाँ
609. सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे ?
- (A) गुरु तेगबहादुर
- (B) गुरु अर्जुनदेव
- (C) गुरु गोविंद सिंह
- (D) इनमें से कोई नहीं
610. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्य का प्रारंभ किया ?
- (A) 1857 का विद्रोह
- (B) मैसूर की तीसरी लड़ाई
- (C) बक्सर का युद्ध
- (D) प्लासी का युद्ध
611. डिंडीगुल नाम है ?
- (A) तमिलनाडु में एक नगर का
- (B) कर्नाटक में एक त्योहार का
- (C) आंध्र प्रदेश में एक तटीय नगर का
- (D) केरल में एक पक्षी विहार का
612. बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानान्तरित किया गया ?
- (A) वेन्सिटार्ट
- (B) कर्टियर
- (C) वारेन हेस्टिंग्स
- (D) राबर्ट क्लाइव
613. किस अधिनियम के तहत वारेन हेस्टिग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये ?
- (A) 1793 का चार्टर ऐक्ट
- (B) 1813 का चार्टर ऐक्ट
- (C) 1833 का चार्टर ऐक्ट
- (D) 1773 का रेग्युलेटिंग ऐक्ट
614. किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी ?
- (A) वेन्सिटार्ट
- (B) वेरेस्ट
- (C) वारेन हेस्टिंग्स
- (D) राबर्ट क्लाइव
615. बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारित किया गया ?
- (A) कार्नवालिस
- (B) वेलेस्ली
- (C) लार्ड मिण्टों
- (D) वारेन हेस्टिंग्स
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook