GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
586. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन थे ?
- (A) सादत खां 'बुरहान-उल-मुल्क'
- (B) सफदरजंग
- (C) शेर खां
- (D) शुजाउद्दौला
ADVERTISEMENT
587. निम्नलिखित में से किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए ?
- (A) फर्रुखसियर
- (B) मुहम्मद शाह
- (C) शाह आलम II
- (D) जहाँदार शाह
588. ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट् कौन था ?
- (A) अज़ीजुद्दीन आलमगीर ll
- (B) मुहम्मद शाह
- (C) शाह आलम ll
- (D) अहमद शाह
589. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था ?
- (A) हेस्टिग्स
- (B) वेलेस्ली
- (C) कार्नवालिस
- (D) बैंटिक
590. काल कोठरी (ब्लैक होल) की घटना, जिसमें 146 में से 123 लोग एक छोटी कोठरी में बंद कर दिए जाने के कारण मर गए थे, कहाँ घटी थी ?
- (A) मुंगेर
- (B) ढाका
- (C) कलकत्ता
- (D) मुर्शिदावाद
591. 'प्लासी के युद्ध के बाद भारत के लिए शाश्वत दुःख की काली रात का आरंभ हुआ' - यह किस बंगला कवि का कथन है ?
- (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (B) काजी नजरुल इस्लाम
- (C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
- (D) नवीन चन्द्र सेन
ADVERTISEMENT
592. किस इतिहासकार ने 1765 ई० से 1772 ई० तक कंपनी के राज्य को (द्वैध शासन के काल को) 'डाकुओं का राज्य' की संज्ञा दी है ?
- (A) के० एम० पणिक्कर
- (B) ताराचंद
- (C) जदुनाथ सरकार
- (D) इनमें से कोई नहीं
593. 'सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति' (Ring fence policy) संबंधित है ?
- (A) लार्ड हेस्टिग्स से
- (B) लार्ड इलहौजी से
- (C) वारेन हेस्टिंग्स से
- (D) हेनरी लारेन्स से
594. इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था ?
- (A) राजा शिताव राय
- (B) सय्यद गुलाम हुसैन
- (C) मुहम्मद रजा खान
- (D) राय दुर्लभ
595. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था ?
- (A) राय दुर्लभ
- (B) राजा शिताब राय
- (C) अमीचंद
- (D) मानक चंद
596. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था ?
- (A) जमां शाह से
- (B) दोस्त मुहम्मद से
- (C) शेर अली से
- (D) शाह शुजा से
597. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टानोवा के युद्ध में हराया था ?
- (A) सर आयरकूट
- (B) सर हेक्टर मुनरो
- (C) जनरल गोडाई
- (D) कैप्टेन पौपहेम
ADVERTISEMENT
598. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ?
- (A) हरि सिंह नलवा
- (B) शेर सिंह
- (C) नौनिहाल सिंह
- (D) खड़क सिंह
599. किस सिख गुरु नै विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी ?
- (A) गुरु गोविंद सिंह ने
- (B) गुरु तेगबहादुर ने
- (C) गुरु अर्जुनदेव ने
- (D) गुरु हरगोविंद ने
600. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था, था ?
- (A) बक्सर का युद्ध
- (B) वांडीवाश का युद्ध
- (C) पानीपत का तीसरा युद्ध
- (D) प्लासी का युद्ध
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook