Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

706. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 7

ADVERTISEMENT

707. SpaceX के संस्थापक कौन है ?

  • (A) एलोन मस्क
  • (B) ल्यूक नोसेक
  • (C) पीटर थिएल
  • (D) मैक्स लेवचिन

708. “यश भारती सम्मान” इनमें से कौन से भारतीय राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) पंजाब

709. इनमें से 31 मई किस के रूप में मनाते हैं ?

  • (A) एण्टीटुबैको डे
  • (B) टीचर्स डे
  • (C) मदर्स डे
  • (D) फादर्स डे

710. भारत के अंदर तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा इनमें से कौन सी है ?

  • (A) तमिल
  • (B) बांग्ला
  • (C) तेलुगू
  • (D) मराठी

711. इनमें से चोल शासकों की भाषा कौन सी थी ?

  • (A) संस्कृत
  • (B) कन्नड़
  • (C) तेलुगू
  • (D) तमिल

ADVERTISEMENT

712. नागौर मेला भारत के कौन से राज्य में आयोजित किया जाता है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) ओडिशा
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) मध्य प्रदेश

713. राजीव गांधी का जन्म दिवस 20 अगस्त इनमें से किस रूप में मनाते हैं ?

  • (A) राष्ट्रीय एकता दिवस
  • (B) आतंकवाद विरोध दिवस
  • (C) राष्ट्रीय सद्भावना दिवस
  • (D) संकल्प दिवस

714. इनमें से वह कौन सा, राजा राजा प्रायः जनता के संपर्क में रहता था ?

  • (A) अशोक
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
  • (D) बिन्दुसार

715. इनमें से कौन से गुप्त राजा को विक्रमादित्य के नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) कुमारगुप्त
  • (B) चन्द्रगुप्त प्रथम
  • (C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
  • (D) समुद्रगुप्त

716. किस दिन को ‘राष्ट्रीय पक्षी दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 12 नवम्बर
  • (B) 18 दिसम्बर
  • (C) 12 अक्टूबर
  • (D) कोई नहीं इनमें से

717. साल 1857 के गदर के वक्त भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ?

  • (A) जॉन मथाई
  • (B) नील आर्मस्ट्रांग
  • (C) लॉर्ड केनिंग
  • (D) इनमे से कोई नही

ADVERTISEMENT

718. इनमें से ‘भारत भारतीयों के लिए’ नारा किसने दिया था ?

  • (A) आर्य समाज ने
  • (B) ब्राह्म समाज ने
  • (C) अशासकीय संस्था
  • (D) अन्य

719. अगर कोई पोस्टल इंडेक्स नंबर 6 से शुरुआत हो तो वह डाकघर संभवतः इनमें से कौन से राज्य में उपस्थित होगा ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) केरल
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) कोई नहीं इनमें से

720. इनमें से किसने कहा था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ?

  • (A) चन्द्रशेखर आजाद
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस
  • (C) भगत सिंह
  • (D) अरविंद घोष

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook