Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

646. पंडित भीमसेन जोशी इनमें से किस चीज के साथ संबंध रखते हैं ?

  • (A) हिंदुस्तानी गायक
  • (B) सितार वादक
  • (C) ओडिसी नर्तक
  • (D) बांसुरी वादक

ADVERTISEMENT

647. हॅपी फेस स्पाइडर (Happy face spider) नामक मकड़ी इनमें से कौन से जगह पर पाई जाती है ?

  • (A) अफ्रिका
  • (B) यूरोप
  • (C) हेवाइयन आइलॅंड्स
  • (D) सब-सहारन अफ़्रीका

648. भारत में पहली बार सफेद भाग इनमें से कौन से स्थान पर देखा गया था ?

  • (A) जलगाँव
  • (B) भोपाल
  • (C) कोल्काता
  • (D) रेवा

649. वल्लभाचार्य इनमें से कौन से संप्रदाय के संस्थापक हैं ?

  • (A) द्वैताद्वैत
  • (B) शुद्धाद्वैत
  • (C) विशिष्टाद्वैत
  • (D) अद्वैत

650. किस दिन ‘नौसेना दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 16 सितम्बर
  • (B) 4 दिसम्बर
  • (C) 8 फरवरी
  • (D) 7 अगस्त

651. ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 1 जुलाई
  • (B) 1 अप्रैल
  • (C) 1 जून
  • (D) 1 मई

ADVERTISEMENT

652. इनमें से कौन सा राज्य की सीमा राजस्थान से सटी हुई नहीं है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) हरियाणा
  • (D) महाराष्ट्र

653. किस दिन ‘मलेरिया दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 21 मार्च
  • (B) 25 अगस्त
  • (C) 17 सितम्बर
  • (D) 14 फरवरी

654. महान सम्राट अशोक इनमें से कौन से वंश के थे ?

  • (A) मौर्य
  • (B) शुंग
  • (C) पल्लव
  • (D) गुप्त

655. स्वामी विवेकानंद ने कौन से साल रामकृष्ण मिशन की स्थापना किया था ?

  • (A) 1892 ई.
  • (B) 1897 ई.
  • (C) 1900 ई.
  • (D) 1885 ई.

656. भारत की अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा इनमें से कौन सी है ?

  • (A) इण्डियन एयरलाइन्स
  • (B) एयर इण्डिया
  • (C) एलायंस एयर
  • (D) सहारा एयर

657. निजी क्षेत्रों में देश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां पर निर्माणाधीन है ?

  • (A) गुवाहाटी
  • (B) मोपा
  • (C) हैदराबाद
  • (D) कोच्चि

ADVERTISEMENT

658. अमीर खुसरो ने इनमें से किस के विकास में सबसे अग्रणी भूमिका निभाई है ?

  • (A) भोजपुरी
  • (B) ब्रज भाषा
  • (C) खड़ी बोली
  • (D) अवधी

659. लाल कुर्ती नामक सेना का गठन इनमें से किसने किया था ?

  • (A) गैरीबाल्डी
  • (B) कैवूर
  • (C) मेजिनी
  • (D) विक्टर एमैनुएल

660. किस दिन को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 1 फरवरी
  • (B) 15 अगस्त
  • (C) 9 जनवरी
  • (D) 12 मार्च

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook