Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

691. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क इन में से कहां पर उपस्थित है ?

  • (A) महाराष्ट्र में
  • (B) असम में
  • (C) उड़ीसा में
  • (D) कोई नहीं इनमें से

ADVERTISEMENT

692. ऑपरेशन फ्लड का संबंध इनमें से किसके साथ है ?

  • (A) डेयरी विकास
  • (B) बाढ़ नियन्त्रण
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) दूध का आयात

693. कौन से काल के लिपि को चित्रकार लिपि के नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) वैदिक काल
  • (B) गुप्त काल
  • (C) मौर्य काल
  • (D) सिन्धु काल

694. ‘स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है’ इसको इनमें से किसने कहा है ?

  • (A) गोपालकृष्ण गोखले
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) विपिन चंद्र पाल

695. इनमें से, पृथुदक सरस्वती तीर्थ कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) हरियाणा
  • (B) तेलंगाना
  • (C) गोवा
  • (D) उत्तर प्रदेश

696. ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन करने के बारे में सबसे पहले किसने लिखा था ?

  • (A) दादा भाई नौरोजी
  • (B) अरविंद घोष
  • (C) तिलक
  • (D) रमेशचन्द्र गुप्ता

ADVERTISEMENT

697. ईस्ट इंडिया कंपनी ने टीपू सुल्तान पर इनमें से कौन से साल में विजय हासिल की थी ?

  • (A) 1795
  • (B) 1792
  • (C) 1752
  • (D) 1897

698. पहर साल किसकी स्मृति में 13 फरवरी को महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) लक्ष्मीबाई की
  • (B) सरोजिनी नायडू की
  • (C) कमल नेहरू की
  • (D) इन्दिरा गाँधी की

699. 5 सितंबर को किस के रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) महिला दिवस
  • (B) बाल दिवस
  • (C) शिक्षक दिवस
  • (D) श्रमिक दिवस

700. किस दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ?

  • (A) 21 मार्च
  • (B) 28 फरवरी
  • (C) 23 मार्च
  • (D) 21 जनवरी

701. किस दिन ‘हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 15 फरवरी
  • (B) 14 सितम्बर
  • (C) 18 दिसम्बर
  • (D) 26 अगस्त

702. कौन सा भारतीय शहर हेवी इलेक्ट्रिकल्स से संबंध रखता है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) भोपाल
  • (C) लखनऊ
  • (D) नागपुर

ADVERTISEMENT

703. भारत के अंदर हरित क्रांति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को दिया जाता है, उनका इनमें से नाम क्या है ?

  • (A) सीताकान्त महापात्र
  • (B) डॉ. वर्गीस कुरियन
  • (C) जयन्त नार्लिकर
  • (D) आर. वेंकटमन

704. किस दिन ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 14 जुलाई
  • (B) 2 अक्टूबर
  • (C) 19 नवम्बर
  • (D) 2 जून

705. किस दिन ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 11 फरवरी
  • (B) 11 अप्रैल
  • (C) 11 जुलाई
  • (D) 11 मई

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook