Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
676. केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान स्थित है ?
- (A) मुम्बई
- (B) बंगलौर
- (C) नई दिल्ली
- (D) हैदराबाद
ADVERTISEMENT
677. नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक इनमें से कौन है ?
- (A) कुमारगुप्त
- (B) स्कंदगुप्त
- (C) धर्मपाल
- (D) समुन्द्रगुप्त
678. किस दिन ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है ?
- (A) 13 फरवरी
- (B) 15 मार्च
- (C) 22 अगस्त
- (D) 30 जनवरी
679. किस दिन ‘राष्ट्रीय विधि दिवस’ मनाया जाता है ?
- (A) 26 दिसम्बर
- (B) 26 नवम्बर
- (C) 26 अक्टूबर
- (D) कोई नहीं इनमें से
680. अगुलहास धारा इनमें से कौन से महासागर में बनती है ?
- (A) हिन्द महासागर में
- (B) आर्कटिक महासागर में
- (C) प्रशान्त महासागर में
- (D) अन्य
681. पृथ्वी का सबसे भीतरी वाला भाग क्रोड इनमें से किसका बना होता है ?
- (A) निकेल और ताँबा
- (B) लोहा और निकेल
- (C) ताँबा और जस्ता
- (D) लोहा और जस्ता
ADVERTISEMENT
682. इनमें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रसिद्ध थे हैं ?
- (A) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी
- (B) पंडित युवराज
- (C) शोभना नारायण
- (D) कोई नहीं इनमें से
683. इनमें से किसने “आइने-अकबरी” व “अकबरनामा” नामक पुस्तक लिखी है ?
- (A) अब्दुल रहीम
- (B) हकीम हुमाम ने
- (C) फैजी ने
- (D) अबुल फजल
684. देश के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस इनमें से किस रूप में मनाते हैं ?
- (A) बाल दिवस
- (B) विधि दिवस
- (C) डॉक्टर दिवस
- (D) शिक्षक दिवस
685. बीटिंग द रीट्रिट का संबंध इनमें से किससे है ?
- (A) गणतंत्र दिवस
- (B) महिला दिवस
- (C) शहीद दिवस
- (D) मजदूर दिवस
686. इनमें से किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया था ?
- (A) जहांगीर
- (B) शाहजहां
- (C) औरंगजेब
- (D) अकबर
687. हिंदुस्तानी संगीत का सबसे अधिक प्राचीन घराना इनमें से कौन सा है ?
- (A) लखनऊ घराना
- (B) जयपुर घराना
- (C) आगरा घराना
- (D) ग्वालियर घराना
ADVERTISEMENT
688. महात्मा गांधी ने साल 1916 में साबरमती आश्रम की स्थापना इनमें से कौन से स्थान पर की थी ?
- (A) अहमदाबाद
- (B) लखनऊ
- (C) चम्पारण
- (D) बड़ौदा
689. हिंदी भाषा बोलने वाले भारतीयों का प्रतिशत इनमें से लगभग कितना है ?
- (A) 40 प्रतिशत
- (B) 45 प्रतिशत
- (C) 55 प्रतिशत
- (D) 50 प्रतिशत
690. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और अंग्रेजो के बीच में इनमें से कौन से साल में युद्ध हुआ था ?
- (A) 1858
- (B) 1855
- (C) 1902
- (D) 1857
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook