Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

736. बिहू इनमें से किसका लोकप्रिय उत्सव है ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) बिहार
  • (C) बंगाल
  • (D) असम

ADVERTISEMENT

737. विवेकानंद रॉक मेमोरियल इनमें से कौन से क्षेत्र में उपस्थित है ?

  • (A) लक्षद्वीप
  • (B) केरल
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) अण्डमान निकोबार

738. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में सबसे पहले किसने उल्लेख किया था ?

  • (A) बल्ल्भभाई पटेल सी
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) सुभाषचन्द्र बोस
  • (D) कोई नहीं इनमें से

739. देश का लौह पुरुष इनमें से किस को कहते हैं ?

  • (A) पं. जवाहरलाल नेहरू
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) लोकमान्य तिलक
  • (D) सरदार पटेल

740. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की क्रियाविधि इनमें से सबसे पहले कहां पर प्रस्तुत की थी ?

  • (A) अहमदाबाद
  • (B) चम्पारण
  • (C) दाण्डी
  • (D) खेड़ा

741. बैंकिंग के क्षेत्र में CBS में C का पूर्ण रूप इनमें से क्या है ?

  • (A) कॉन्टीनेंट
  • (B) कम्पलीट
  • (C) क्रेडिट
  • (D) कोर

ADVERTISEMENT

742. CAD का पूर्ण रूप क्या है ?

  • (A) Computer Aided Design
  • (B) Cash All Daily
  • (C) Call All Design
  • (D) Computer All Design

743. इनमें से कौन सी नदी के किनारे पर दिल्ली बसी हुई है ?

  • (A) यमुना
  • (B) मंदाकिनी
  • (C) व्यास
  • (D) सतलज

744. इनमें से कौन सुमेलित नहीं है ?

  • (A) कजरी-मिर्जापुर
  • (B) बिरहा – कन्नौज
  • (C) रसिया – बरसाना
  • (D) आल्हा -महोबा

745. ‘Who lives if India dies’ इन में से किसकी उक्ति है ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) भगत सिंह
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) कोई नहीं इनमें से

746. हाल में ही जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के दौरान, वायु प्रदूषण के कारण भारत में कितने लोगों की जान चली गई थी ?

  • (A) 24 लाख
  • (B) 8 लाख
  • (C) 19 लाख
  • (D) 12 लाख

747. महात्मा गांधी के द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन इनमें से कौन से दिन को प्रारंभ हुआ था ?

  • (A) 5 मार्च 1931
  • (B) 5 अप्रैल 1931
  • (C) 5 अप्रैल 1930
  • (D) 5 मार्च 1930

ADVERTISEMENT

748. भारत की सबसे प्राचीन भाषा इनमें से कौन सी है ?

  • (A) हिन्दी
  • (B) पाली
  • (C) प्राकृत
  • (D) संस्कृत

749. चंद्रमा के आंतरिक भागों की परछाई इनमें से किन को कहा जाता है ?

  • (A) उम्ब्रा
  • (B) अडुलारेनसेंस
  • (C) अन्तुम्ब्रा
  • (D) पेनुम्ब्रा

750. पृथ्वी द्वारा प्राप्त की जाने वाली उर्जा का कुछ हिस्सा परावर्तित किया जाता है, उसे क्या कहा जाता है ?

  • (A) अर्थ स्केटेरिंग
  • (B) पृथ्वी का अल्बीडो
  • (C) पृथ्वी का विकिरण
  • (D) ध्रुवीय सी-सा

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook