Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

661. सांची का स्तूप इनमें से कौन से शासक के द्वारा बनवाया गया था ?

  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) पुष्यमित्र
  • (C) अशोक
  • (D) बिम्बसार

ADVERTISEMENT

662. अशोक के शिलालेखों को इनमें से सबसे पहले किसने पढ़ा था ?

  • (A) विलियम जोन्स
  • (B) जेम्स प्रिन्सेप
  • (C) पाद्रेटी
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

663. लोक नृत्य राहुल का संबंध उत्तर प्रदेश के इनमें से कौन से एकमात्र क्षेत्र से है ?

  • (A) पश्चिमी क्षेत्र से
  • (B) मध्य क्षेत्र से
  • (C) पूर्वी क्षेत्र से
  • (D) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से

664. नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया इनमें से कौन से जाति से संबंध रखते हैं ?

  • (A) नट
  • (B) भवाई
  • (C) भाण्ड
  • (D) पातर

665. कब हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है ?

  • (A) 25 फरवरी
  • (B) 25 जनवरी
  • (C) 25 नवम्बर
  • (D) 25 दिसम्बर

666. तमिलनाडु में कहां पर तिरुपति की तर्ज पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर तैयार किया जा रहा है ?

  • (A) मदुरई
  • (B) विशाखापत्तनम
  • (C) रामेश्वरम
  • (D) कन्याकुमारी

ADVERTISEMENT

667. ‘किस दिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 12 जनवरी
  • (B) 21 जनवरी
  • (C) 15 जनवरी
  • (D) 13 जनवरी

668. कब “राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस” मनाया जाता है ?

  • (A) 2 दिसम्बर
  • (B) 13 दिसम्बर
  • (C) 24 दिसम्बर
  • (D) 20 दिसम्बर

669. BRICS सम्मेलन साल 2017 में इनमें से कौन से देश में हुआ था ?

  • (A) मोस्को, रूस
  • (B) टोक्यो, जापान
  • (C) शियामेन, चीन
  • (D) दिल्ली, इंडिया

670. पाकिस्तान ने पीओके स्थित किस मंदिर के लिए कॉरीडोर खोलने की मंजूरी दी है ?

  • (A) शारदा मंदिर
  • (B) जानकी मंदिर
  • (C) कुष्मांडा मंदिर
  • (D) भवानी मंदिर

671. चौरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थान इनमें से कौन से क्षेत्र में उपस्थित है ?

  • (A) इलाहबाद
  • (B) आगरा
  • (C) लखनऊ
  • (D) गोरखपुर

672. शिक्षा के अंदर सुधार के लिए ब्रिटिश सरकार ने सैडलर आयोग कौन से साल में नियुक्त किया ?

  • (A) 1917 में
  • (B) 1920 में
  • (C) 1922 में
  • (D) 1911 में

ADVERTISEMENT

673. मुगल काल में कौन सी भाषा को रेख़्ता कहते थे ?

  • (A) अरबी
  • (B) तुर्की
  • (C) फारसी
  • (D) उर्दू

674. ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में पहला व्यापार केंद्र इनमें से कौन से स्थान पर बना था ?

  • (A) सूरत
  • (B) कलकत्ता
  • (C) नागपुर
  • (D) बंगाल

675. ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति इनमें से कौन से साल में प्राप्त हुई थी ?

  • (A) 1625
  • (B) 1650
  • (C) 1750
  • (D) 1715

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook