Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
1246. निम्नलिखित में से कौन सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जाती है ?
- (A) टेली बैंकिंग
- (B) PLR घटना या बढ़ना और ऋण नीति की घोषणा
- (C) ATM का प्रयोग
- (D) बैंक चेकर का उपयोग
ADVERTISEMENT
1247. भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है ?
- (A) OPEC
- (B) BRICS
- (C) NATO
- (D) इनमें से कोई नहीं
1248. बैंकिंग जगत में प्रयुक्त KYC का फुल फॉर्म क्या है ?
- (A) Keep Your Credibility
- (B) Keep Your Costomer
- (C) Know Your Costomer
- (D) Know You Credibility
1249. निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन सा है ?
- (A) सिंडीकेट बैंक
- (B) देना बैंक
- (C) IDBI बैंक
- (D) साउथ इंडियन बैंक
1250. बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ?
- (A) विस्केसिटी
- (B) मेंबरेन
- (C) अकाउंट्स
- (D) प्लाज्मा
1251. निम्नलिखित में से कौन सी जापान की मुद्रा करेंसी है ?
- (A) टका
- (B) यूरो
- (C) येन
- (D) युआन
ADVERTISEMENT
1252. विदेशी मुद्रा संबंधित कार्य किस बैंक का है ?
- (A) व्यापारिक बैंक का
- (B) अपतटीय बैंक का
- (C) भारतीय स्टेट बैंक का
- (D) इनमें से कोई नहीं
1253. देश की सरकार व केंद्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन सी मुद्रा होतीं हैं ?
- (A) वैधानिक मुद्रा
- (B) स्वीकार्य मुद्रा
- (C) वैध मुद्रा
- (D) सन्निकट मुद्रा
1254. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का विश्व में कौन सा स्थान है ?
- (A) 10वां
- (B) 12वां
- (C) 15वां
- (D) 5वां
1255. . मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को कब मान्यता मिली ?
- (A) 23 मार्च 1965 को
- (B) 13 अगस्त 1957 को
- (C) 12 अगस्त 1950 को
- (D) 20 जनवरी 1960 को
1256. भारतीय रुपए के नोट पर कितनी भाषाओं में मूल्य का उल्लेख होता है ?
- (A) 12 भाषाओं में
- (B) 17 भाषाओं में
- (C) 15 भाषाओं में
- (D) 20 भाषाओं में
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook