Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

721. देशबंधु की उपाधि इनमें से किन के साथ संबंधित है ?

  • (A) बिपिन चन्द्र पाल
  • (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (C) चित्तरंजन दास
  • (D) बी. आर. अम्बेडकर

ADVERTISEMENT

722. मशहूर विरुपक्षा मंदिर इनमें से कौन से जगह पर अवस्थित है ?

  • (A) चिदम्बरम
  • (B) हम्पी
  • (C) भद्राचलम
  • (D) कोई नहीं इनमें से

723. हिंद भारत की जनता के संदर्भ में “हिन्दू” शब्द का पहली बार उपयोग किया था ?

  • (A) यूनानियों ने
  • (B) रोमवासियों ने
  • (C) चीनियों ने
  • (D) अरबों ने

724. कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति इनमें से कौन से क्षेत्र में स्थित है ?

  • (A) कर्नाटक राज्य में
  • (B) तमिल नाडु राज्य में
  • (C) त्रिपुरा राज्य में
  • (D) केरल राज्य में

725. भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना कौन से नदी पर बनाए गए थे ?

  • (A) गंडक नदी
  • (B) दामोदर नदी पर
  • (C) यमुना नदी
  • (D) कावेरी नदी

726. मूंगफली में दाने का औसत कितना प्रतिशत होता है ?

  • (A) 65 प्रतिशत
  • (B) 70 प्रतिशत
  • (C) 85 प्रतिशत
  • (D) 50 प्रतिशत

ADVERTISEMENT

727. नेपाल की राजधानी काठमांडू कौन से नदी के तट पर स्थित है ?

  • (A) गोदावरी नदी के
  • (B) बागमती नदी के
  • (C) नारायणी नदी
  • (D) कोसी नदी के

728. इनमें से कौन ऊर्जा के गैर परंपरागत स्रोतों की श्रेणी में आते हैं ?

  • (A) बायो गैस
  • (B) प्राकृतिक गैस
  • (C) पेट्रोलियम
  • (D) कोयला

729. चौपाई के चारों चरणों में इनमें से कितनी मात्राएं होती हैं ?

  • (A) चौदह
  • (B) सोलह
  • (C) सत्रह
  • (D) तेरह

730. इनमें से कौन प्रार्थना समाज से संबंधित नहीं है ?

  • (A) ज्योतिबा फूले
  • (B) एन.जी. चन्दावरकर
  • (C) आर.जी. भंडारकर
  • (D) महादेव गोविन्द रानाडे

731. भारत का पहला मानवरहित टैंक इनमें से कौन सा है ?

  • (A) Muntra
  • (B) M60 Patton
  • (C) Panzer 61
  • (D) M60 Patton

732. पाइरोमीटर (Pyrometer) इन में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है ?

  • (A) घनत्व
  • (B) आद्रता
  • (C) वायुमंडलीय दाब
  • (D) उच्च ताप

ADVERTISEMENT

733. औरंगजेब का मकबरा इन में से कौन से स्थान पर बना हुआ हैं ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) औरंगाबाद
  • (C) कानपुर
  • (D) आगरा

734. शाहजहां की बेगम मुमताज महल (जिसकी याद में ताजमहल बनवाया गया था) इनकी मृत्यु में से कौन से स्थान पर हुई थी ?

  • (A) नागपुर
  • (B) दिल्ली
  • (C) बुरहानपुर
  • (D) कानपुर

735. शारदा अधिनियम इनमें से किस के साथ संबंध रखता है ?

  • (A) भारतीय विवाह व्यवस्था
  • (B) भारतीय अर्थव्यवस्था
  • (C) भारतीय प्रशासन
  • (D) भारतीय साहित्य

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook