Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
766. महात्मा गांधी के द्वारा संचालित पहला किसान आंदोलन इनमें से कौन सा था ?
- (A) असहयोग आंदोलन
- (B) चम्पारण आंदोलन
- (C) खेड़ा आंदोलन
- (D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
ADVERTISEMENT
767. भारत की कौन सी भाषा को ‘इटालियन ऑफ द ईस्ट’ कहां जाता है ?
- (A) बांग्ला
- (B) तमिल
- (C) मलयालम
- (D) तेलुगू
768. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय इनमें से कौन से जगह पर उपस्थित है ?
- (A) नई दिल्ली
- (B) चण्डीगढ़
- (C) देहरादून
- (D) हैदराबाद
769. राजस्थान में स्थित जावर की खानें इनमें से कौन से खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
- (A) ताँबा
- (B) लोहा
- (C) जस्ता
- (D) ये सभी
770. गोवा की स्वीकृत राजभाषा इनमें से कौन सी है ?
- (A) गुजराती
- (B) मराठी
- (C) पुर्तगाली
- (D) कोंकणी
771. इनमें से कौन सी भाषा देवभाषा है ?
- (A) खड़ी भाषा
- (B) संस्कृत
- (C) पाली
- (D) हिन्दी
ADVERTISEMENT
772. केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान इनमें से कौन से जगह पर स्थित है ?
- (A) हैदराबाद
- (B) वाराणसी
- (C) उज्जैन
- (D) मैसूर
773. कौन से साल को राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत की गई थी ?
- (A) 1988 ई.
- (B) 1999 ई.
- (C) 1900 ई.
- (D) कोई नहीं इनमें से
774. नवोदय विद्यालय दाखिला इनमें से कौन सी कक्षा में होता है ?
- (A) पहली
- (B) सातवीं
- (C) चौथी
- (D) छठी
775. ”अनवार-ए-सुहैली’ ग्रंथ इनमें से किसका अनुवाद है ?
- (A) महाभारत
- (B) पंचतंत्र
- (C) रामायण
- (D) सूरसागर
776. एलायंस एयर निम्नलिखित में से किस को किसकी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है ?
- (A) सहारा एयरवेज
- (B) जेट एयरवेज
- (C) एयर इण्डिया
- (D) इण्डियन एयरलाइन्स
777. इनमें से कौन सी नदी विभ्रंश घाटी से होकर गुजरती है ?
- (A) व्यास
- (B) गोदावरी
- (C) कृष्णा
- (D) ताप्ती
ADVERTISEMENT
778. भारत में पंचायती राज प्रणाली लागू करने वाला प्रथम राज्य में से कौन है ?
- (A) आँध्रप्रदेश
- (B) राजस्थान
- (C) महाराष्ट्र
- (D) तमिलनाडु
779. भातखण्डे संगीत महाविद्यालय इनमें से कौन से स्थान पर उपस्थित है ?
- (A) इलाहाबाद
- (B) लखनऊ
- (C) अहमदाबाद
- (D) चण्डीगढ़
780. अमीर खुसरो का नाम इनमें से कौन से वाद्ययंत्र के आविष्कार से संबंध रखता है ?
- (A) सरोद
- (B) शहनाई
- (C) तबला
- (D) सितार
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook