UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

631. उत्तर प्रदेश कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?

  • (A) 7 शस्य जलवायु क्षेत्र
  • (B) 11 शस्य जलवायु क्षेत्र
  • (C) 9 शस्य जलवायु क्षेत्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

632. पिछले दो दशकों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि का कारण है ?

  • (A) तेजी से शहरीकरण
  • (B) बढती साक्षरता की दर
  • (C) स्वाथ्य सुधार एवं बीमारोयों पर नियन्त्रण
  • (D) सुधरती कृषि

633. निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य सुमेलित नहीं है?

  • (A) कर्मा - महोबा
  • (B) नटवरी - पूर्वांचल
  • (C) धीवर - कहार
  • (D) घुरिया - बुन्देलखण्ड

634. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

  • (A) तेलशोधन कार्य - मथुरा
  • (B) इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज -रायबरेली
  • (C) भारत इलेक्ट्रॉनिक लि. -नोएडा
  • (D) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स -वाराणसी

635. संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ, वह था,

  • (A) संगीत नाटक अकादमी
  • (B) भातखण्डॆ हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
  • (C) ललित कला अकादमी
  • (D) भारतेन्दु नाटय अकादमी

636. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही ?

  • (A) 1971-81 के दशक में
  • (B) 1941-51 के दशक में
  • (C) 1951-61 के दशक में
  • (D) 1961-71 के दशक में

ADVERTISEMENT

637. 1857 के विद्रोह में ताँत्या टोपे ने किस जगह पर क्रन्ति का संचालन किया ?

  • (A) मथुरा
  • (B) लखनऊ
  • (C) कानपुर
  • (D) काल्पी

638. कानपुर मे 1857 में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किसने किया ?

  • (A) मौलवी अहमद साह
  • (B) रानी लक्ष्मीबाई
  • (C) नाना साहेब
  • (D) तांत्या टोपे

639. 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

  • (A) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
  • (B) श्री गोपालकृष्ण गोखले
  • (C) पं. मोतीलाल नेहरू
  • (D) मदन मोहन मालवीय

640. 1904 में कांग्रेस का चौथा अधिवेशन उत्तर प्रदेश के किस नगर में हुआ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) बनारस (काशी)
  • (C) कानपुर
  • (D) प्रयाग (इलाहाबाद)

641. अंग्रेजी सेनापति ह्यूरोज को उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की क्रान्ति के दमन का कार्य सौंपा गया?

  • (A) अवध
  • (B) बनारस
  • (C) बुन्देलखण्ड
  • (D) कानपुर

642. कुंवर सिंह ने अंग्रेज कर्नल मिलमेन को कब परास्त किया?

  • (A) 7 अगस्त, 1858
  • (B) 26 मार्च, 1858
  • (C) 24 अप्रैल, 1858
  • (D) 26 मई, 1858

ADVERTISEMENT

643. उत्तर प्रदेश में स्थित पैना नामक स्थान के जमींदारों ने अपने किसानों के साथ मिलकर अंग्रेजों की नावों को घाघरा नदी में कब डुबोया था ?

  • (A) 21 मई,1857
  • (B) 31 मई, 1857
  • (C) 20 जून, 1858
  • (D) 14 मार्च, 1857

644. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर पर नाजिम मीर मोहम्मद हसन ने कब अधिकार कर, स्वतंत्रता की घोषणा की?

  • (A) 22 मई, 1857
  • (B) 20 दिसम्बर, 1857
  • (C) 21 सितम्बर, 1857
  • (D) 12 सितम्बर, 1857

645. उत्तर प्रदेश में स्थित बरेली एवं रुहेलखण्ड पर अंग्रेजों ने पुनः अधिकार कब किया?

  • (A) 15 फरवरी, 1858
  • (B) 10 मई, 1858
  • (C) 14 जून, 1858
  • (D) 7 मई, 1858

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook