UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK
उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question
601. अर्जुन बॉंध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला है?
- (A) एटा
- (B) गोरखपुर
- (C) हमीरपुर
- (D) इटावा
ADVERTISEMENT
602. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने अर्जुन पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार दोनों प्राप्त किए हैं ?
- (A) सुरेश रैना
- (B) मोहम्मद कैफ
- (C) आर. पी. सिहं
- (D) रनबीर सिंह
603. उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
- (A) 2000 - 03
- (B) 1999 - 2000
- (C) 2001 - 02
- (D) 2000 - 01
604. प्रतिवर्ष सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है ?
- (A) गढमुक्तेश्वर, गाजियाबाद में
- (B) फतेहपुर सीकरी, आगरा में
- (C) कलियर, सहारणपुर में
- (D) देवा शरीफ, बाराबंकी में
605. जनगणना - 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का सबसे अधीक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
- (A) आगरा
- (B) गौतमबुद्ध नगर
- (C) मेरठ
- (D) बरेली
606. उर्दू का प्रथम नाटक 'इंद्रसभा' कब और किसके द्वारा लिखा गया?
- (A) गिरजाधर (1835)
- (B) मियां अमानत (1835)
- (C) महावत खां (1859)
- (D) रोशनलाल (1835)
ADVERTISEMENT
607. देश की सबसे बड़ी भूल-भूलैया उत्तर प्रदेश में कहां पर और कौनसी है?
- (A) जन्तर-मन्तर, मथुरा
- (B) दीवाने खास, आगरा
- (C) इमामबाड़ा, लखनऊ
- (D) जन्तर-मन्तर, वाराणसी
608. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाला राष्ट्रिय राजमार्ग कौन-सा है?
- (A) राष्ट्रिय राजमार्ग 2
- (B) राष्ट्रिय राजमार्ग 3
- (C) राष्ट्रिय राजमार्ग 24
- (D) राष्ट्रिय राजमार्ग 28
609. उत्तर प्रदेश प्रकाशन विभाग द्वारा कौन सी मासिक पत्रिका प्रकाशित की जाती है?
- (A) उत्तर प्रदेश संदेश
- (B) उत्तर प्रदेश मासिक
- (C) नया दौर
- (D) उपरोक्त सभी
610. अमरोहा को उत्तर प्रदेश का 70 वां जिला बनाया गया था। इसका नाम क्या रखा गया है?
- (A) बुद्ध नगर
- (B) ज्योतिबा फुले नगर
- (C) मायानन्द नगर
- (D) शिवालिक नगर
611. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा विश्वविद्यालय निजी महल, वैयक्तिक अंशदान या दान पर शुरू नहीं किया गया था?
- (A) चौ. चरणसिंह मेरठ विश्वविद्यालय
- (B) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
- (C) अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय
- (D) विश्वभारती
612. 'सूचना पंचांग' का प्रकाशन प्रदेश के किस बिभाग द्वारा किया जाता है?
- (A) साहित्य विभाग द्वारा
- (B) फोटो फिल्म शाखा द्वारा
- (C) शिक्षा विभाग द्वारा
- (D) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा
ADVERTISEMENT
613. उत्तर प्रदेश के 'प्रकाशन विभाग' द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका 'नया दौर' किस भाषा में प्रकाशित होती है?
- (A) उर्दू
- (B) हिन्दी
- (C) ब्रज
- (D) अवधी
614. निम्नलिखित में से कौन-सी लाइब्रेरी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित नहीं है?
- (A) डिफेन्स ईंस्टीटयूट अॉफ वर्क स्टडी टेक्नीकल लाइब्रेरी
- (B) उत्तर प्रदेश स्टेट म्यूजियम लाइब्रेरी
- (C) एप्रोप्रिएट टेक्नोलॉजी डॆवलपमेंट एसोसिएशन लाइब्रेरी
- (D) जियोलॉजीकल सर्वे अॉफ इण्डिया लाइब्रेरी
615. उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र रूप से 'मत्स्य विभाग' की स्थापना किसकी अधीनता में और कब की गई?
- (A) श्री पी. के. नारायण, 1985
- (B) डॉ. बी. रेड्डी, 1947
- (C) डॉ. बी. सुन्तदराज, मत्स्य विकास अधिकारी, 1947
- (D) डॉ. सुब्रामणियम स्वामी, 1950
UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook