UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK
उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question
586. उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे (Corridors) मिलते हैं ?
- (A) लखनऊ में
- (B) झांसी में
- (C) कानपुर में
- (D) वाराणसी में
ADVERTISEMENT
587. सुविख्यात चित्र सत्यम् शिवम् सुन्दरम् की रचना की थी ?
- (A) शिवनन्दन नौटियाल ने
- (B) महेन्द्रनाथ सिंह ने
- (C) नन्द किशोर शर्मा ने
- (D) सरदार शोभा सिंह ने
588. उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है ?
- (A) केन्द्र से उत्पाद शुल्क के भाग से
- (B) व्यापार कर से
- (C) पंजीकरण शुल्क से
- (D) जमीन की मालगुजारी (Land revenue) से
589. फिरोजाबाद किस उत्पादन के लिए मशहूर है?
- (A) ताले
- (B) चूड़ियाँ
- (C) जूते
- (D) चाकू
590. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का लोकगीत नहीं है?
- (A) ढोला मारू
- (B) बिरहा
- (C) रसिया
- (D) कजरी
591. केन्द्रीय उपोष्ण उद्यान संस्थान (Central Institute for Sub-tropical Horticultura- CISH) स्थित है ?
- (A) वाराणसी में
- (B) झाँसी में
- (C) सहारनपुर में
- (D) लखनऊ में
ADVERTISEMENT
592. ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?
- (A) जापान
- (B) सोवियत रूस
- (C) अमरीका
- (D) जर्मनी
593. उत्तर प्रदेश में हैं ?
- (A) 60 लोक सभा सीट
- (B) 70 लोक सभा सीट
- (C) 80 लोक सभा सीट
- (D) 90 लोक सभा सीट
594. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का जनसंख्या का घनत्व है ?
- (A) 928 प्रति वर्ग किलोमीटर
- (B) 829 प्रति वर्ग किलोमीटर
- (C) 889 प्रति वर्ग किलोमीटर
- (D) 1028 प्रति वर्ग किलोमीटर
595. निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?
- (A) मक्का के
- (B) चावल के
- (C) आलू के
- (D) जौ के
596. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सम्मेलित है?
- (A) सिंगरौली - जल शक्ति स्टेशन
- (B) नरोरा - तापीय शक्ति संयंत्र
- (C) मथुरा - तेल शोधशाला
- (D) इलाहाबाद - एल्युमिनियम परिष्करण
597. निम्नलिखित में से कौन सा जनपद इलाहबाद जनपद के साथ सीमा नहीं बनाता है?
- (A) जौनपुर
- (B) चित्रकूट
- (C) संत रविदास नगर
- (D) सोनभद्र
ADVERTISEMENT
598. धुरिया लोकनृत्य (Folk dance) है ?
- (A) पूर्वांचल का
- (B) अवध का
- (C) बुन्देलखण्ड का
- (D) रोहेलखण्ड का
599. 'हिण्डालको' (Hindalco) स्थापित है ?
- (A) मोदीनगर में
- (B) राबर्टसगंज में
- (C) रेनूकुट में
- (D) गोंडा में
600. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, वह है ?
- (A) 5 वर्ष तक
- (B) 7 वर्ष तक
- (C) 12 वर्ष तक
- (D) 14 वर्ष तक
UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook