UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

571. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है ?

  • (A) सीमेंट (Cement)
  • (B) सूती मिल (Textile mills)
  • (C) हथकरघा (Handloom)
  • (D) चमड़ा (Leather)

ADVERTISEMENT

572. उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थल है ?

  • (A) कौशाम्बी
  • (B) सारनाथ
  • (C) देवीपाटन
  • (D) कुशीनगर

573. उर्दू को, जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था ?

  • (A) 1987
  • (B) 1989
  • (C) 1999
  • (D) 1991

574. उत्तर प्रदेश के ब्रजमण्डल का सम्बन्ध इनमें से किस लोकनृत्य से है?

  • (A) छोलिया
  • (B) चरकुला
  • (C) नटवरी
  • (D) जोगिनी

575. उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जा है, वह है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम उपयुक्त
  • (B) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
  • (C) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
  • (D) सभी

576. उत्तर प्रदेश, निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

  • (A) गन्ना
  • (B) आलू
  • (C) चावल
  • (D) तम्बाकू और आलू

ADVERTISEMENT

577. भातखण्डॆ संगीत संस्थान, लखनऊ डीम्ड विश्वविद्यालय बना ?

  • (A) 2004 में
  • (B) 1998 में
  • (C) 2001 में
  • (D) 2003 में

578. उत्तर प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना (Growth Centre Project) का शुभारम्भ किया गया था ?

  • (A) दिसम्बर 2005 में
  • (B) अक्टूबर 2001 में
  • (C) सितम्बर 2005 में
  • (D) फरवरी 2006 में

579. कार्तिक एक लोकनृत्य (Folk Dance) है ?

  • (A) पूर्वांचल का
  • (B) बुन्देलखण्ड का
  • (C) अवध का
  • (D) रुहेलखण्ड का

580. उत्तर प्रदेश में कृतिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है

  • (A) कानपुर
  • (B) गाजियाबाद
  • (C) नोएडा
  • (D) लखनऊ

581. निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?

  • (A) इलियास खाँ
  • (B) मेंहदी
  • (C) बिन्दा दीन
  • (D) उस्ताद दूल्हे खाँ

582. उत्तर प्रदेश में मूल्य वर्धित कर लागू हुआ ?

  • (A) 1 अप्रैल, 2008
  • (B) 1 अप्रैल, 2007
  • (C) 1 जनवरी, 2008
  • (D) 1 जनवरी, 2009

ADVERTISEMENT

583. उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की

  • (A) 11वीं पंचवर्षीय योजना में
  • (B) 5 वीं पंचवर्षीय योजना में
  • (C) 6 वीं पंचवर्षीय योजना में
  • (D) 10 वीं पंचवर्षीय योजना में

584. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक 'सुलह कुल' उत्सव उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाता है ?

  • (A) लखनऊ में
  • (B) मेरठ में
  • (C) अलीगढ में
  • (D) आगरा में

585. द अॉपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर प्रदेश में शुभारंभ हुआ था ?

  • (A) 1952 में
  • (B) 1995 में
  • (C) 2001 में
  • (D) 2005 में

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook