UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

706. कौन सी इमारत विश्व के सात आश्चर्यों में से एक है?

  • (A) ताजमहल
  • (B) झांसी का किला
  • (C) लालकिला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

707. 'डोमराजा का महल' कहां पर स्थित है?

  • (A) झांसी
  • (B) मथुरा
  • (C) वाराणसी
  • (D) आगरा

708. सम्राट अकबर की तुर्की रानी 'रुकैया बेगम का शीशमहल' प्रदेश में कहां पर स्थित है?

  • (A) आगरा
  • (B) फतेहाबाद
  • (C) फिरोजाबाद
  • (D) फतेहपुर सीकरी

709. राजा जसवंत सिंह की छतरी कहां पर स्थित है?

  • (A) गोवर्धन
  • (B) आगरा
  • (C) फतेहपुर सीकरी
  • (D) सादाबाद

710. अंग्रेजों के साथ युद्ध में मारे गए युवकों रणधीर सिंह और बलदेव सिंह की याद में बनी छ्तरियां कहां पर स्थित है?

  • (A) मथुरा
  • (B) आगरा
  • (C) गोवर्धन
  • (D) बरसाना

711. मुसम्मन छतरी कहां पर स्थित है?

  • (A) सादाबाद के बलराम मन्दिर के समीप
  • (B) आगरा के लाल किले में
  • (C) बालाबेहट दुर्ग में
  • (D) फतेहपुर सीकरी के बीरबल महल में

ADVERTISEMENT

712. मथुरा में स्थित 'कुसुम सरोवरी छतरी' किसके द्वारा बनवाई गई?

  • (A) राजा सूरजमल द्वारा
  • (B) बीरबल द्वारा
  • (C) राजा टोडरमल द्वारा
  • (D) पारिख और मनीराम द्वारा

713. उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

  • (A) 4,58,711 वर्ग कि. मी.
  • (B) 3,94,411 वर्ग कि. मी.
  • (C) 2,40,928 वर्ग कि. मी.
  • (D) 2,44,533 वर्ग कि. मी.

714. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल सम्पूर्ण भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

  • (A) 7.97 प्रतिशत
  • (B) 9.97 प्रतिशत
  • (C) 6.9 प्रतिशत
  • (D) 7.3 प्रतिशत

715. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?

  • (A) 3 वर्ष
  • (B) 4 वर्ष
  • (C) 5 वर्ष
  • (D) 6 वर्ष

716. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल कितने सदस्य हैं?

  • (A) 100
  • (B) 104
  • (C) 114
  • (D) 116

717. विधानसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

  • (A) 2 वर्ष
  • (B) 4 वर्ष
  • (C) 5 वर्ष
  • (D) 6 वर्ष

ADVERTISEMENT

718. संविधान द्वारा प्रदेश को प्रदान सभी शक्तियों का प्रयोग करने व कार्य करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

  • (A) राज्यपाल को
  • (B) मंत्रिमण्डल को
  • (C) विधानसभा को
  • (D) मुख्यमंत्री को

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook