UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

661. सन् 1857 में अवध में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया जा सका?

  • (A) जर्मन
  • (B) पहाड़ी
  • (C) जाट
  • (D) गोरखा

ADVERTISEMENT

662. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अवध में हुए विद्रौह का नेतृत्व किसने किया था?

  • (A) तांत्या टोपे
  • (B) बेगम हजरत महल
  • (C) नाना साहब
  • (D) बहादुर खान

663. उत्तर प्रदेश में झांसी के किले पर अंग्रेजों का अधिकार कब हुआ?

  • (A) 5 अप्रैल,1858
  • (B) 25 जून,1858
  • (C) 10 मई, 1858
  • (D) 12 अगस्त, 1858

664. अवध अंग्रेजों के अधिकार में कब आया?

  • (A) 18 दिसम्बर, 1857
  • (B) 17 फरवरी, 1857
  • (C) 6 सितम्बर, 1857
  • (D) 10 जुलाई, 1857

665. बहलोल लोदी (1448) ने प्रदेश के किस स्थान पर अधिकार किया था?

  • (A) कालिजर
  • (B) जौनपुर
  • (C) मथुरा
  • (D) आगरा

666. ईस्ट इण्डीया कम्पनी ने 20 मार्च, 1772 ई. में प्रदेश का कौनसा बड़ा किला हथियाया था?

  • (A) इलाहाबाद का किला
  • (B) चुनार दुर्ग
  • (C) जौनपुर का किला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

667. निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति अलीगढ आन्दोलन से सम्बन्धित था?

  • (A) आगा खां
  • (B) सर सैय्यद अहमद खां
  • (C) अजीमुल्ला खां
  • (D) अबुल कलाम आजाद

668. बरेली में स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया?

  • (A) तांत्या टोपे
  • (B) बेगम हजरत महल
  • (C) अजीमुल्ला खां
  • (D) खान बहादुर खान

669. सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन का सबसे बड़ा केन्द्र प्रदेश का कौन सा नगर था?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) कानपुर

670. हूण-गुप्त युद्ध के दौरान हूणों ने प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर पर आक्रमण नहीं किया था?

  • (A) मथुरा
  • (B) अलीगढ
  • (C) कन्नौज
  • (D) कौशाम्बी

671. कुतुबुद्दीन ऎबक ने 1193 ई. में प्रदेश के किस नगर को मुस्लिम राज्य में मिलाया था?

  • (A) अलीगढ
  • (B) बिजनौर
  • (C) मेरठ
  • (D) इलाहाबाद

672. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्तम्भ लेख को सर्वप्रथम किसने पढा?

  • (A) जेम्स फिनेट
  • (B) जेम्स प्रिसेप
  • (C) अल्बेरूनी
  • (D) जहांगीर

ADVERTISEMENT

673. प्रयाग स्तम्भ पर अशोक द्वारा कितने लेख उत्कीर्ण करवाए गए?

  • (A) 5 लेख
  • (B) 6 लेख
  • (C) 4 लेख
  • (D) 8 लेख

674. प्रयाग स्तम्भ पर अशोक के अतिरिक्त किस गुप्त शासक का महत्त्वपूर्ण लेख अंकित है?

  • (A) समुद्रगुप्त
  • (B) कुमार गुप्त
  • (C) चन्द्रगुप्त प्रथम
  • (D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

675. प्रयाग स्तम्भ लेख पर किस मुगल शासक की राज्यारोहण की तिथि व वंशावली अंकित है?

  • (A) अकबर
  • (B) जहांगीर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) शाहजहां

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook