UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK
उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question
691. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित इमारतों में से कौनसी फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है?
- (A) पंच महल
- (B) जहांगीर का महल
- (C) मरियम का महल
- (D) बीरबल का महल
ADVERTISEMENT
692. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित 'बरनावा का किला' किस काल में बनवाया गया था?
- (A) मुगल काल
- (B) महाभारत काल
- (C) रामायण काल
- (D) मौर्यकाल
693. चौदहवीं शताब्दी में शर्की सुल्तानोंद्वारा स्थापित 'शर्की किला' प्रदेश में कहां पर स्थित है?
- (A) बदायूं
- (B) जौनपुर
- (C) मेरठ
- (D) आगरा
694. उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के देवगढ नामक स्थान पर बना किला किस काल का है?
- (A) मध्य काल
- (B) मुगल काल
- (C) मर्यकाल
- (D) गुप्तकाल
695. उत्तर प्रदेश में स्थित कालाकांकर दुर्ग (प्रतापगढ) कब और किसके द्वारा बनवाया गया था?
- (A) 1680 ई. में राजा मानसिंह द्वारा
- (B) 1628 ई. में राजा तेजसिंह द्वारा
- (C) 1608 ई. में अकबर द्वारा
- (D) 1405 ई. में कुतुबुद्दीन ऎबक द्वारा
696. उत्तर प्रदेश में स्थित 'मंगलगढ दुर्ग' (हमीरपुर) किस काल में बनवाया गया था?
- (A) गुप्त काल
- (B) चंदेला काल
- (C) मुगल काल
- (D) कुषाण काल
ADVERTISEMENT
697. वाजिद अली शाह के समय में जिस इमारत में नर्तकियां रहा करती थीं, उसे किस नाम से पुकारा जाता था?
- (A) फिरंगी महल
- (B) परीखाना महल
- (C) खास महल
- (D) काकामहल
698. झांसी जिले में स्थित बरावा सागर का किला कब और किसके द्वारा बनवाया गया?
- (A) 1785 में ओरछा नरेश उद्दतसिंह द्वारा
- (B) 1405 में मुहम्मद तुगलक द्वारा
- (C) 1370 में इल्तुतमिश द्वारा
- (D) 1808 में राजा वीरसिंह द्वारा
699. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित 'तालबेहट का किला' कब और किसके द्वारा बनवाया गया था?
- (A) 1617 में राजा बीरबल द्वारा
- (B) 1618 में राजा भरतशाह द्वारा
- (C) 1526 में बाबर द्वारा
- (D) 1645 में राजा भागमल द्वारा
700. निम्नलिखित में से कौनसी इमारत अकबर द्वारा बनवाई हुई नहीं है?
- (A) अकबर का किला
- (B) रामबाग
- (C) जहांगीर महल
- (D) आगरा का किला
701. उत्तर प्रदेश के सिकन्दरा में स्थित अकबर का मकबरा किसके द्वारा बनवाया गया था?
- (A) शाहजहां
- (B) जहांगीर
- (C) अकबर
- (D) नूरजहां
702. आगरा के रामबाग का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया था?
- (A) बाबर, 1526
- (B) शाहजहां, 1637
- (C) हुमायुं, 1532
- (D) अकबर, 1556
ADVERTISEMENT
703. निम्नलिखित में से कौनसी इमारत आगरा के किले में स्थित नहीं है?
- (A) चीनी का रोजा
- (B) शीशमहल
- (C) दीवाने खास
- (D) खास महल
704. लखनऊ शहर में स्थित 'छोटा इमामबाड़ा' नामक इमारत का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया था?
- (A) शाहजहां, 1705
- (B) नवाब वाजिद अली शाह, 1818
- (C) नवाब आसफउद्दौला, 1785
- (D) मुहमद अली शाह, 1837
705. मथुरा में स्थित 'सती बुर्ज' का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया?
- (A) राजा मानसिंह, 1675
- (B) राजा कल्याण चन्द, 1563
- (C) आमेर के राजा भगवान दास, 1570
- (D) आदि शंकराचार्य, 8 वीं सदी
UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook