UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

646. फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) के नवाब तफज्जुल हुसैन, मेहंदी हसन आदि सेनाओं ने अंग्रेजी सेना के सामने कब आत्मसमर्पण किया?

  • (A) 30 दिसम्बर, 1858
  • (B) 16 दिसम्बर, 1858
  • (C) 30 जनवरी, 1858
  • (D) 5 सितम्बर, 1858

ADVERTISEMENT

647. गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के समीप स्थित चौरी-चौरा हत्याकांड कब हुआ?

  • (A) 27 फरवरी, 1922
  • (B) 10 अप्रैल, 1922
  • (C) 5 फरवरी, 1921
  • (D) 5 फरवरी, 1922

648. उत्तर प्रदेश का वर्तमान नाम (उत्तर प्रदेश) कब पड़ा?

  • (A) 14 फरवरी, 1950
  • (B) 12 जनवरी, 1950
  • (C) 16 जनवरी, 1950
  • (D) 22 जनवरी, 1950

649. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतंत्र का एक पूर्ण राज्य कब बना?

  • (A) 20 जनवरी, 1950
  • (B) 26 जनवरी, 1950
  • (C) 15 जनवरी, 1950
  • (D) 15 अगस्त, 1950

650. उत्तर प्रदेश में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम कब लागू हुआ?

  • (A) 16 जनवरी, 1951
  • (B) 26 जनवरी, 1951
  • (C) 12 जनवरी, 1951
  • (D) 14 जनवरी, 1950

651. 182 ई. पू. के युद्ध में यूनानी योद्धा मेनाण्डर ने उत्तर प्रदेश के किस नगर पर कब्जा किया था?

  • (A) आगरा
  • (B) फतेहपुर
  • (C) झांसी
  • (D) मथुरा

ADVERTISEMENT

652. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध किनके बीच लड़ा गया?

  • (A) बाबर-मेदिनी राय
  • (B) बाबर-राणासांगा
  • (C) बाबर-इब्राहिम लोदी
  • (D) बाबर-हेमू

653. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध किनके बीच लड़ा गया?

  • (A) बाबर-मेदिनी राय
  • (B) बाबर-राणासांगा
  • (C) बाबर-इब्राहिम लोदी
  • (D) बाबर-हेमू

654. उत्तर प्रदेश में कालिंजर (1202-1203ई.) का युद्ध किनके बीच हुआ था?

  • (A) मुहम्मद गोरी-जयचन्द्र
  • (B) मुहम्मद गोरी-परमर्दीदेव
  • (C) कुतुबुद्दीन ऎबक-परमर्दीदेव
  • (D) इलतुतमिश-जयसिंह

655. उत्तर प्रदेश में कालिंजर के दुर्ग का घेरा शेरशाह ने कब डाला था?

  • (A) 1542ई.
  • (B) 1540ई.
  • (C) 1545ई.
  • (D) 1548ई.

656. शेरशाह के कालिंजर आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था?

  • (A) वीरभान
  • (B) कीरत सिंह
  • (C) पू्र्णमल
  • (D) मालदेव

657. औरंगजेब द्वारा आगरा के किले पर कब अधिकार किया गया था?

  • (A) 1जनवरी, 1658ई.
  • (B) 10मार्च, 1655ई.
  • (C) 15जून, 1644ई.
  • (D) 8 जून, 1658ई.

ADVERTISEMENT

658. उत्तर प्रदेश में अवध के सूबेदार शुजाउद्दौला को अंग्रेजों द्वारा कब हटाया गया?

  • (A) 1754 ई.
  • (B) 1765 ई.
  • (C) 1772 ई.
  • (D) 1775 ई.

659. अंग्रेज कर्नल फ्लैचर ने अवध के सूबेदार शुजाउद्दौला को पराजित कर प्रदेश के किन दो नगरों पर कब्जा किया था?

  • (A) आगरा-कानपुर
  • (B) बनारस-इलाहाबाद
  • (C) मथुरा-जौनपुर
  • (D) गाजीपुर-अलीगढ

660. उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ कब हुआ?

  • (A) 28 मई, 1857
  • (B) 10 अप्रैल,1857
  • (C) 17 जून, 1857
  • (D) 10 मई, 1857

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook