GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

556. शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा उन्हें छत्रपति की उपाधि कब दी गई ?

  • (A) 16271661
  • (B) 16271674
  • (C) 16251671
  • (D) 16261675

ADVERTISEMENT

557. शिवाजी की मृत्यु के पश्चात् उतराधिकार के लिए किनके बीच लड़ाई हुई ?

  • (A) राजाराम और शम्भाजी
  • (B) शम्भाजी और बाजीराव
  • (C) शम्भाजी और शिवाजी की विधवा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

558. पेशवाई को कब समाप्त किया गया हैं ?

  • (A) 1858
  • (B) 1802
  • (C) 1861
  • (D) 1818

559. बक्सर के युद्ध (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था ?

  • (A) हेक्टर मुनरो
  • (B) चार्ल्स आयर कूट
  • (C) राबर्ट क्लाइव
  • (D) वारेन हेस्टिग्स

560. बंगाल का वैध शासन कब से कब तक चला ?

  • (A) 1760 से 1793 तक
  • (B) 1764 से 1793 तक
  • (C) 1757 से 1767 तक
  • (D) 1765 से 1772 तक

561. वर्ष 1798 ई० में लाई वेलेस्ली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Alliance) को स्वीकार करनेवाला सबसे पहला भारतीय शासक था ?

  • (A) मैसूर का राजा
  • (B) हैदराबाद का निजाम
  • (C) अवध का नवाब
  • (D) कर्नाटक का नवाब

ADVERTISEMENT

562. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था ?

  • (A) लॉर्ड मिण्टो
  • (B) लार्ड कर्जन
  • (C) लार्ड हेस्टिग्स
  • (D) लॉर्ड कैनिंग

563. तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की ?

  • (A) मैसूर की संधि
  • (B) बिदनूर की संधि
  • (C) मंगलौर की संधि
  • (D) श्रीरंगपट्टनम की संधि

564. 'राज्यक्षय /हड़प निति /जब्ती सिद्धान्त' (Doctrine of Lapse) किसके द्वारा लागू की गई थी ?

  • (A) विलियम बैंटिक
  • (B) डलहौजी
  • (C) हेस्टिग्स
  • (D) कैनिंग

565. किस सिख गुरु ने फारसी में 'जफरनामा' लिखा था ?

  • (A) गुरु हरिकिशन
  • (B) गुरु गोविंद सिंह
  • (C) .गुरु तेगबहादुर
  • (D) गुरु हरिराय

566. भारत में डाक व्यवस्था शुरु करनेवाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?

  • (A) लार्ड वेलेस्ली
  • (B) लार्ड आकलैण्ड
  • (C) लार्ड बैंटिक
  • (D) लार्ड डलहौजी

567. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी ?

  • (A) गुरु अमरदास ने
  • (B) गुरु रामदास ने
  • (C) गुरु अर्जुनदेव ने
  • (D) गुरु अंगददेव ने

ADVERTISEMENT

568. सिक्खों के सैन्य संप्रदाय खालसा पंथ' का प्रवर्तन किसने किया ?

  • (A) हर किशन
  • (B) गोविंद सिंह
  • (C) तेग बहादुर
  • (D) हरराम

569. 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया ?

  • (A) कैनिंग
  • (B) क्लाइव
  • (C) कार्नवालिस
  • (D) हेस्टिंग्स

570. सुगौली की संधि (1816 ई०) किनके बीच संपन्न हुई थी ?

  • (A) ईस्ट इंडिया कंपनी और मिथिला
  • (B) ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध
  • (C) अवध का नवाब और नेपाल
  • (D) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook