GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

541. मराठाकालीन पैदल सेना में एक 'नायक' के अधीन कितने पायक या पद सैनिक होते थे ?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 9

542. शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था। शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेड़ा कहाँ स्थापित था ?

  • (A) एलीफैन्टा
  • (B) जंजीरा
  • (C) कोलाबा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

543. किसने 'प्रतिनिधि पद का सृजन किया, जो पदक्रम में पेशवा से भी ऊपर था ?

  • (A) राजाराम
  • (B) ताराबाई
  • (C) शाहू l
  • (D) शम्भाजी

544. शिवाजी के बाद क्रमशः दूसरा छत्रपति एवं दूसरा पेशवा कौन बना ?

  • (A) शाहू एवं धनाजी यादव
  • (B) शम्भाजी एवं कवि कलश
  • (C) राजाराम एवं रामचन्द्र पंत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

545. किस मराठा शासक के शासनकाल को पेशवाओं के शासनकाल के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) शिवाजी ॥
  • (B) शाहू
  • (C) राजाराम
  • (D) शम्भाजी

546. मराठा मण्डल या मराठा राज्य संघ (Maratha Confederacy) की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई ?

  • (A) बालाजी बाजीराव
  • (B) बाजीराव I
  • (C) बालाजी विश्वनाथ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

547. मराठा साम्राज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी ?

  • (A) येसूबाई
  • (B) सईबाई
  • (C) सोयराबाई
  • (D) ताराबाई

548. वह अन्तिम छत्रपति कौन था जिसने संपूर्ण अधिकारों का भोग किया और जिसके बाद मराठा छत्रपति नाम के राजा रह गये और धीरे धीरे सारी शक्ति पेशवा के हाथ में चली गई ?

  • (A) प्रताप सिंह
  • (B) शाहू II
  • (C) शाहू I
  • (D) रामराजा

549. किसे 'लड़ाकू पेशवाऔर 'हिन्दू शक्ति का अवतार' कहा जाता था ?

  • (A) बालाजी बाजीराव
  • (B) बालाजी विश्वनाथ
  • (C) बाजीराव ।
  • (D) इनमें से कोई नहीं

550. निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना ?

  • (A) बालाजी बाजीराव
  • (B) बाजीराव ।
  • (C) बालाजी विश्वनाथ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

551. किसके समय में मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंची तथा साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ ?

  • (A) बाजीराव
  • (B) बालाजी बाजीराव
  • (C) बालाजी विश्वनाथ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

552. मराठा सचिवालय कहलाता था ?

  • (A) मुघतई
  • (B) फाद
  • (C) स्वराज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

553. किस मराठा सरदार ने सेना का गठन युरोपीय ढंग से किया ?

  • (A) मल्हारराव होल्कर
  • (B) रघुनाथ राव / राघोवा
  • (C) महदाजी सिंधिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

554. किसने कहा है कि 'मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति' हुआ ?

  • (A) एम० जी० राणाई
  • (B) ग्रान्ट डफ
  • (C) आंद्रेविक
  • (D) जदुनाथ सरकार

555. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था ?

  • (A) राजाराम
  • (B) ताराबाई
  • (C) शम्भाजी
  • (D) जीजाबाई

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook