GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
526. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
- (A) पन्हाला दुर्ग में
- (B) रायगढ़ दुर्ग में
- (C) शिवनेर के दुर्ग में
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
527. शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए ?
- (A) 1666 ई० में
- (B) 1667 ई० में
- (C) 1664 ई० में
- (D) 1665 ई० में
528. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया ?
- (A) बालाजी विश्वनाथ
- (B) गंगाबाई
- (C) नानाजी देशमुख
- (D) राजा राम
529. शिवाजी के 'अष्टप्रधान' का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था,वह था ?
- (A) सचिव
- (B) पंडित राव
- (C) सुमन्त
- (D) पेशवा
530. शिवाजी को 'राजा' की उपाधि किसने प्रदान की थी ?
- (A) अहमदनगर के शासक ने
- (B) औरंगजेब ने
- (C) महाराजा जयसिंह ने
- (D) बीजापुर के शासक ने
531. शिवाजी ने कब ‘छत्रपति' की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया ?
- (A) जून, 1675
- (B) अप्रैल, 1680
- (C) जून, 1674
- (D) अप्रैल, 1665
ADVERTISEMENT
532. काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया ?
- (A) श्री विश्वनाथ शर्मा
- (B) गुरु रामदास
- (C) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
- (D) इनमें से कोई नहीं
533. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था ?
- (A) जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान
- (B) कोंडाणा का अभियान
- (C) सलेहर का अभियान
- (D) कर्नाटक अभियान
534. शिवाजी को 'पहाड़ी चूहा' व 'साहसी डाकू' की संज्ञा किसने दी ?
- (A) औरंगजेब
- (B) अफजल खाँ
- (C) जयसिंह
- (D) इनमें से कोई नहीं
535. शिवाजी के रामय में 'अष्टप्रधान' कहा जाता था ?
- (A) शिवाजी के आठ महत्वपूर्ण सलाहकारों को
- (B) आठ मंत्रियों की एक परिषद को
- (C) आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिकों को, जो शिवाजी के अंगरक्षक होते थे
- (D) आठ विद्वानों की सभा को
536. 'सर-ए-नौवत' का अर्थ था ?
- (A) विदेश मंत्री
- (B) गृह मंत्री
- (C) सेनापति
- (D) धर्म मंत्री
537. 'चौथ' मुगल क्षेत्रों की भूमि एवं पड़ोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा होता था। इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला ?
- (A) सिक्ख वंश
- (B) मराठा वंश
- (C) राजपूत वंश
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
538. 'सरदेशमुखी' की वसूली शिवाजी इस आधार पर करते थे कि वे महाराष्ट्र पुश्तैनी 'सरदेशमुख' (प्रधान मुखिया) हैं। ‘सरदेशमुखी' राजस्व का कितना प्रतिशत होता था ?
- (A) 33 %'
- (B) 25 %'
- (C) 10 %'
- (D) 20 %'
539. मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना एवं अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी ?
- (A) सिलदार एवं पागा / बरगीर
- (B) पागा एवं बरगीर
- (C) बरगीर एवं पागा
- (D) पागा / बरगीर एवं सिलदार
540. मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक 'हवलदार' के अधीन कितने घुड़सवार होते थे ?
- (A) 14
- (B) 5
- (C) 15
- (D) 25
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook