GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

496. फ्रांस की सरकार ने किस वर्ष भारत स्थित फ्रांसीसी बस्तियों का अधिकार भारत सरकार को सौंप दिए ?

  • (A) 1954 ई०
  • (B) 1961 ई०
  • (C) 1955 ई०
  • (D) 1951 ई०

ADVERTISEMENT

497. इतिहासकार मैकाले के अनुसार वह पहला व्यक्ति कौन था जिसने पहली बार अनुभव किया कि मुगल सम्राज्य के खण्डहरों पर एक यूरोपीय साम्राज्य बनाया जा सकता है ?

  • (A) गोडेहू
  • (B) लाली
  • (C) डुप्ले
  • (D) क्लाइव

498. निम्न यूरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया ?

  • (A) डच
  • (B) पुर्तगाली
  • (C) अंग्रेज
  • (D) फ्रांसीसी

499. निम्नलिखित यूरोपियनों में से कौन-सा एक स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आये ?

  • (A) डच
  • (B) फ्रांसीसी
  • (C) पुर्तगाली
  • (D) इंगलिश

500. भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) अकबर
  • (C) हुमायूं
  • (D) औरंगजेब

501. नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए15 अगस्त, 1947 के बाद भी भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा ?

  • (A) पाण्डिचेरी की संधि
  • (B) अण्डमान एवं निकोबार
  • (C) गोवा
  • (D) सिक्किम

ADVERTISEMENT

502. लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन बादशाह था ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) औरंगजेब
  • (D) अकबर

503. वांडीवाश के युद्ध 1760 में ?

  • (A) ब्रिटिश ने डच को हराया
  • (B) ब्रिटिश ने फ्रेंच को हराया
  • (C) डच ने ब्रिटिश को हराया
  • (D) फ्रेंच ने ब्रिटिश को हराया

504. मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया ?

  • (A) हमदनगर, बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन
  • (B) बहमनी सल्तनत के अधीन
  • (C) देवगिरि के यादवों के अधीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

505. मराठों के 'बर्गीगिरी ' (गुरिल्ला युद्ध प्रणाली / छापामार युद्ध प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया ?

  • (A) शाहजहाँ ने
  • (B) जहाँगीर ने
  • (C) औरंगजेब ने
  • (D) मलिक अम्बर ने

506. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था ?

  • (A) अकबर
  • (B) शिवाजी
  • (C) बालाजी
  • (D) औरंगजेब

507. शिवाजी के प्रशासन में 'पेशवा' कहा जाता था ?

  • (A) रक्षा मंत्री को
  • (B) न्यायमंत्री को
  • (C) धार्मिक मामलों के मंत्री को
  • (D) प्रधानमंत्री को

ADVERTISEMENT

508. 'मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक' किसे कहा जाता है ?

  • (A) बालाजी विश्वनाथ
  • (B) बालाजी बाजीराव
  • (C) राजाराम
  • (D) बाजीराव I

509. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की ?

  • (A) डच
  • (B) अंग्रेज
  • (C) फ्रांसीसी
  • (D) पुर्तगाली

510. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया ?

  • (A) पुणे की संधि
  • (B) तोरण की संधि
  • (C) चित्तौड़ की संधि
  • (D) पुरंदर की संधि

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook