GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

436. वह अंग्रेज जिसने सम्राट् जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था ?

  • (A) राल्टा बिता
  • (B) सर जोण्ड
  • (C) सर जान शोर
  • (D) सर टामस रो

437. गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलतः किया गया था ?

  • (A) अंग्रेजों द्वारा
  • (B) फ्रांसीसियों द्वारा
  • (C) पुर्तगालियों द्वारा
  • (D) डचों द्वारा

438. अल्बुकर्क ने गोआ को 1510 ई० में किससे छीना था ?

  • (A) बीजापुर के सुल्तान से
  • (B) फ्रांस से
  • (C) इंग्लैंड से
  • (D) राजा जमोरिन से

439. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी ?

  • (A) पुर्तगालियों द्वारा
  • (B) डचों द्वारा
  • (C) फ्रांसीसियों द्वारा
  • (D) अंग्रेजों द्वारा

440. ब्रिटिशों ने भारत में सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति निम्नलिखित में किससे प्राप्त की थी ?

  • (A) जहाँगीर से
  • (B) शाहजहाँ से
  • (C) औरंगजेब से
  • (D) अकबर से

441. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की ?

  • (A) मैंगल्स
  • (B) वास्को डी गामा
  • (C) टॉमस मूर
  • (D) कोलंबस

442. तृतीय कर्नाटक युद्ध (एंग्लो-फ्रेंच संघर्ष) की समाप्ति किस संधि से हुई ?

  • (A) वेसीन की संधि
  • (B) ए-ला-शापेल की संधि
  • (C) सूरत की संधि
  • (D) पेरिस की संधि

443. पुर्तगाली व्यापारिक कंपनी के भारत आगमन का सर्वप्रमुख उद्देश्य था ?

  • (A) राज्य स्थापित करना
  • (B) धर्मान्तरण करना
  • (C) काली मिर्च व अन्य मसालों के व्यापार पर एकाधिकार प्राप्त करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

444. जब 17 मई, 1498 ई० में वास्कोडिगामा कालीकट में उतरा तो किसने उसका स्वागत किया ?

  • (A) कोचीन के नायर ने
  • (B) द्रावणकोर के तिरुवेदी ने
  • (C) कालीकट (कोजीकोड़) के राजा जमोरिन ने
  • (D) कैन्नानूर के कोलाथिरी ने

445. पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहाँ फैक्ट्री स्थापित किया ?

  • (A) कालीकट
  • (B) पुलीकट
  • (C) कैन्नानूर
  • (D) कोचीन

446. 1717 ई० में निम्नलिखित में कौन से मुगल सम्राट् ने अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार पर विशेषाधिकार प्रदान करने का फरमान जारी किया ?

  • (A) जहाँदार शाह
  • (B) फर्रुखसियर
  • (C) बहादुरशाह
  • (D) शाह आलम II

447. ब्रिटिश के साथ वेसीन की संधि निम्नलिखित पेशवाओं में से किसने की थी ?

  • (A) बालाजी विश्वनाथ ने
  • (B) बाजीराव । ने
  • (C) बाजीराव || ने
  • (D) माधवराव ने

448. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था ?

  • (A) हेस्टिंग्स
  • (B) वेलेस्ली
  • (C) बैंटिक
  • (D) कार्नवालिस

449. किस पुर्तगाली गवर्नर ने 'नीले पानी की नीति' (Blue water policy) अपनाई ?

  • (A) नुनो द कुन्हा
  • (B) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
  • (C) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

450. किसे 'भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक' कहा जाता है ?

  • (A) नुनो द कुन्हा
  • (B) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
  • (C) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook