GK Question - GK Question In Hindi
सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर - GK Question Answer In Hindi
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : FacebookGK Question Answer In Hindi, GK Ke Question Answer, GK Question And Answer In Hindi, General Knowledge Questions
311. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी राजभाषाएं वर्णित हैं?
- (A) 14
- (B) 22
- (C) 24
- (D) 25
312. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा से राजस्थान सटा हुआ नहीं है ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) गुजरात
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) हरियाणा
313. निम्न में से कौन-सा त्यौहार तमिलनाडु राज्य से संबंधित है ?
- (A) पोंगल
- (B) गुरुपर्व
- (C) बिहू
- (D) लौहरी
314. सूरजकुंड मेला कहाँ आयोजित होता है ?
- (A) सोनपुर
- (B) फरीदाबाद
- (C) अमृतसर
- (D) बीकानेर
315. नागौर मेला भात के किस राज्य में आयोजित होता है ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) राजस्थान
- (C) ओडिशा
- (D) आंध्र प्रदेश
316. किस शताब्दी में प्रिण्टिंग प्रेस की खोज हुई ?
- (A) 14 वीं
- (B) 15 वीं
- (C) 13 वीं
- (D) 12 वीं
317. 'गीता रहस्य' नामक प्रसिद्ध पुस्तक की रचना किसने की है ?
- (A) पं. जवाहरलाल नेहरू
- (B) लाला लाजपत राय
- (C) बाल गंगाधर तिलक
- (D) पं. मदन मोहन मालवीय
318. 'स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है' किसके द्वारा कहा गया ?
- (A) विपिन चंद्र पाल
- (B) गोपालकृष्ण गोखले
- (C) बाल गंगाधर तिलक
- (D) लाला लाजपत राय
319. हुमायूँ नामा की रचना किसने की थी ?
- (A) गुलबदन बेगम
- (B) रोशनआरा
- (C) नूर जहाँ
- (D) जहाँ आरा
320. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज किसके द्वारा की गई ?
- (A) फ्रांसीसी द्वारा
- (B) डचों द्वारा
- (C) अंग्रेजों द्वारा
- (D) पुर्तगालियों द्वारा