GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

466. भारत से भारतीय वस्त्रों को प्रमुख निर्यात की वस्तु बनाने का श्रेय किसे हैं ?

  • (A) पुर्तगालियों को
  • (B) अंग्रेजों को
  • (C) डचों (हालैण्डवासियों) को
  • (D) फ्रांसीसियों को

ADVERTISEMENT

467. डचों को भारतीय व्यापार से अलग करने में कौन सफल रहे ?

  • (A) पुर्तगीज
  • (B) अंग्रेज
  • (C) स्वीडिश
  • (D) फ्रेंच

468. वह कौन-सा निर्णायक युद्ध था, जिसमें अंग्रेजों ने डचों को हरा दिया जिस कारण डचों की भारत में चुनौती खत्म हो गई ?

  • (A) बक्सर का युद्ध (1764)
  • (B) वांडीवाश का युद्ध (1760)
  • (C) बेदरा का युद्ध (1759)
  • (D) प्लासी का युद्ध (1757)

469. डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई० में कहाँ स्थापित की ?

  • (A) कालीकट
  • (B) मसूलीपट्टनम
  • (C) पुलीकट
  • (D) सूरत

470. सीकरी और आगरा पहुँचने वाला पहला अंग्रेज व्यापारी था ?

  • (A) जॉन मिल्डेन हौल
  • (B) विलियम हाकिन्स
  • (C) सर टामस रो
  • (D) राल्फ फिच

471. 31 दिसम्बर, 1600 को किसने एक रॉयल चार्टर (राजकीय अधिकार पत्र) जारी कर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्वी देशों के साथ व्यापार करने का एकमात्र अधिकार दिया ?

  • (A) क्रामवेल ने
  • (B) जेम्स I ने
  • (C) रानी एलिजाबेथ ने
  • (D) चार्ल्स I ने

ADVERTISEMENT

472. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम गवर्नर कौन था ?

  • (A) राल्फ फिच
  • (B) राबर्ट क्लाइव
  • (C) टामस रो
  • (D) टामस स्माइथ

473. कैप्टेन विलियम हाकिन्स किस जहाज से भारत पहुँचा ?

  • (A) स्क्वायर
  • (B) ड्रैगन
  • (C) हेक्टर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

474. किस मुगल बादशाह ने 6 फरवरी 1613 को एक फरमान जारी का अंग्रेजों को सूरत में एक स्थायी कोठी खोलने की अनुमति दी ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) औरंगजेब
  • (D) अकबर

475. कौन इंग्लैण्ड के सम्राट जेम्स l का राजदूत बनकर 1615 ई० में मुग़ल बादशाह जहाँगीर के दरबार में अजमेर पहुँचा ?

  • (A) सर टामस रो
  • (B) विलियम हाकिन्स
  • (C) राल्फ फिच
  • (D) इनमें से कोई नहीं

476. इण्टरलोपर्स' (Interlopers) थे ?

  • (A) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी
  • (B) अधिकृत व्यापारी
  • (C) अनधिकृत व्यापारियों के रूप में सामुद्रिक लुटे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

477. 1639 ई० में अंग्रेज फ्रांसिस डे ने कहाँ के शासक से मद्रास को पट्टे पर लिया और वहां एक किलाबंद कोठी बनवाई ?

  • (A) गोलकुंडा के सुल्तान से
  • (B) कालीकट के राजा से
  • (C) चंद्रगिरि के राजा से
  • (D) बीजापुर के सुल्तान से

ADVERTISEMENT

478. अंग्रेजों ने पूर्वी भारत में पहली बार उड़ीसा में महानदी के मुहाने (डेल्टा) पर हरिहरपुर, बालासोर एवं पीपली में फैक्ट्रियां कब स्थापित की ?

  • (A) 1613 ई० में
  • (B) 1651 ई० में
  • (C) 1633 ई० में
  • (D) 1608 ई० में

479. किसने 1680 ई० में एक 'फरमान जारी कर अंग्रेजों पर चुंगी की दर 2 %' से बढ़ाकर 3-1/2 %' कर दिया ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

480. किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों से 1-1/2 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर वसूल किए ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook