GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
481. अंग्रेजों को सुतानाती, कालिकता एवं गोविंदपुर नामक तीन गाँवो की जमींदारी खरीदने की अनुमति देने वाला बंगाल का मुगल सूबेदार था ?
- (A) अजीम-उशु-शान
- (B) इब्राहिम खाँ
- (C) शाह शुजा
- (D) शाइस्ता खाँ
482. अंग्रेजों ने सुतानाती, कालिकता एवं गोविंदपुर की जमींदारी कितने में खरीदी ?
- (A) 1500 रु० में
- (B) 1200 रु०
- (C) 1800 रु० में
- (D) 12000 रु० में
483. किसके द्वारा जारी फरमान को अंग्रेज और्म ने 'बंगाल में ब्रिटिश व्यापार का मैग्नाकार्टा' बनाया ?
- (A) औरंगजेब द्वारा जारी फरमान
- (B) फर्रुखसियर द्वारा जारी फरमान
- (C) शाह शुजा द्वारा जारी निशान
- (D) इनमें से कोई नहीं
484. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेज जहाँगीर के समय में भारत नहीं आया था ?
- (A) राल्फ फिच
- (B) विलियम हाकिन्स
- (C) पादरी एडवर्ड टैरी
- (D) सर टामस रो
485. बंगाल में अंग्रेजों की कंपनी के बारे में किसने कहा 'यह एक कुत्सित या नीच, झगड़ालू लोगों और बेईमान व्यापारियों की कंपनी है ?
- (A) शाह शुजा
- (B) इब्राहिम खाँ
- (C) शाइस्ता खाँ
- (D) अजीम-उशु-शान
486. फ्रांसीसियों को चन्द्रनगर बस्ती किसने भेंट की ?
- (A) इब्राहिम खाँ ने
- (B) शाइस्ता खाँ ने
- (C) अजीम-उशु-शान ने
- (D) शाह शुजा ने
487. मुगल बादशाह ने किसे 'नवाब' की पदवी प्रदान की ?
- (A) लाली
- (B) क्लाइव
- (C) डुप्ले
- (D) इनमें से कोई नहीं
488. पाण्डिचेरी के गवर्नर जनरल बनने के पूर्व डुप्ले कहाँ का गवर्नर नियुक्त किया ?
- (A) चिनसुरा
- (B) पुलीकट
- (C) चन्द्रनगर
- (D) इनमें से कोई नहीं
489. डुप्ले के बाद पाण्डिचेरी का गवर्नर जनरल कौन बना ?
- (A) लाली
- (B) फ्रैंसिस मार्टिन
- (C) गोडेहू
- (D) इनमें से कोई नहीं
490. निम्नलिखित में कौन-सा युद्ध निर्णायक युद्ध था जिसमें फ्रांसीसी हार गए और अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्थापित हो गई ?
- (A) बक्सर का युद्ध (1764)
- (B) बेदरा का युद्ध (1759)
- (C) वांडीवाश का युद्ध (1760)
- (D) प्लासी का युद्ध (1757)
491. कौन-सा युद्ध यूरोपीय आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध का विस्तार नहीं था ?
- (A) द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-54)
- (B) प्रथम कर्नाटक युद्ध (1746-48)
- (C) तृतीय कर्नाटक युद्ध (1758-63)
- (D) इनमें से कोई नहीं
492. प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति किस संधि से हुई ?
- (A) पाण्डिचेरी की संधि
- (B) पेरिस की संधि
- (C) ए ला शापेल की संधि
- (D) गोडेहू की संधि
493. गोडेहू की संधि या पाण्डिचेरी की संधि (1754) से कौन-सा युद्ध समाप्त हुआ ?
- (A) तृतीय कर्नाटक युद्ध
- (B) प्रथम कर्नाटक युद्ध
- (C) द्वितीय कर्नाटक युद्ध
- (D) इनमें से कोई नहीं
494. वांडीवाश के युद्ध (1760) में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया ?
- (A) टामस रो
- (B) टामस स्मिथ
- (C) सर आयर् कूट
- (D) इनमें से कोई नहीं
495. कर्नाटक का तृतीय युद्ध किस संधि के फलस्वरूप समाप्त हुआ ?
- (A) पेरिस की संधि
- (B) गोडेहू की संधि
- (C) ए ला शापेल की संधि
- (D) इनमें से कोई नहीं
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook